Priyanka Chaturvedi Attack On Mahayuti: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज मंगलवार (29 अक्टूबर) को नामांकन दाखिल किया. इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले मायुति गठबंधन पर हमला किया. उन्होंने सवाल पूछा है कि देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले लोग कहां गए?


प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “ ‘दाऊद का साथी’ अब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का करीबी बन गया है, ‘दाऊद का दोस्त’ अब आधिकारिक तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में चुनाव लड़ रहा है. देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने वाले आज कहां हैं?” दरअसल नवाब मलिक को टिकट देने पर पहले से ही बवाल चल रहा है. 


नवाब मलिक ने नामांकन दाखिल करने के बाद क्या कहा?


एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, "आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी पर्चा दाखिल किया था लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं. मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं. उन्हें मुझ पर भरोसा है. बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे."


अमित शाह ने नवाब मलिक को टिकट देने के लिए अजित पवार को किया था मना


दरअसल, नवाब मलिक को टिकट न देने के लिए बीजेपी अजित पवार पर लगातार दवाब बना रही थी. इसकी वजह से उन्होंने शुरू में नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया. इसके बाद नवाब मलिक ने भी निर्दलीय नामांकन करने का ऐलान कर दिया. इसको लेकर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेल्लार ने सार्वजनिक तौर पर कह दिया कि हम किसी दाऊद के समर्थक को उम्मीदवार नहीं बना सकते.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Elections: नवाब मलिक को टिकट नहीं, सिर्फ सना मलिक की रहेगी उम्मीदवारी, जानें महायुति ने क्यों उठाया ये कदम