दिल्ली में BJP मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया
भूपेन्द्र यादव और जीवीएल नरसिम्हा राव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने जूता फेंका. जूता फेंकने वाले शख्स का नाम डॉक्टर शक्ति भार्गव बताया जा रहा है, जो कानपुर का रहने वाला है.
नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया. भूपेन्द्र यादव और जीवीएल नरसिम्हा राव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने जूता फेंका. जूता फेंकने वाले शख्स का नाम डॉक्टर शक्ति भार्गव बताया जा रहा है, जो कानपुर का रहने वाला है. शक्ति भार्गव को प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.
जीवीएल नरसिम्हा राव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि बाल-बाल बचे. जूता नहीं लगा था, जिसने जूता फेंका इसकी जानकारी ली जा रही है.
भूपेंद्र यादव बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट को लेकर बयान दे रहे थे. उसके बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर बयान दिया गया. इसके ठीक बाद एक शख्स उठा और भूपेन्द्र यादव-जीवीएल नरसिम्हा राव की ओर जूता फेंक दिया.
इसके बाद अफरातफरी मच गई. प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर मौजूद संवाददाताओं ने जूता फेंकने की वजह पूछी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और अपनी जेब से विजिटिंग कार्ड उछाला. जिसपर शक्ति भार्गव का जिक्र है.