कर्नाटक: सिद्धारमैया ने सीएम पद फिर से संभालने पर कहा- कुर्सी खाली नहीं है
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जेडीएस से कुमारस्वामी मुख्यमंत्री हैं और इसमें बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
![कर्नाटक: सिद्धारमैया ने सीएम पद फिर से संभालने पर कहा- कुर्सी खाली नहीं है Siddaramaiah says, Karnataka CM chair is not vacant कर्नाटक: सिद्धारमैया ने सीएम पद फिर से संभालने पर कहा- कुर्सी खाली नहीं है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/09082811/karnataka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरु: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जेडीएस से कुमारस्वामी मुख्यमंत्री हैं और इसमें बदलाव की कोई संभावना नहीं है. सिद्धारमैया ने सवालिया लहजे में कहा कि पार्टी के कई नेता उन्हें सीएम पद पर देखना चाहते हैं तो इसमें गलत क्या है. बता दें कि कांग्रेस नेताओं के सिद्धारमैया को फिर से सीएम बनाने की मांग से राज्य में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है.
सिद्धारमैया ने हुबली में कहा, ‘‘वे (कांग्रेसजन) अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं लेकिन क्या यह अब संभव है? कुर्सी अब खाली नहीं है और जेडीएस के कुमारस्वामी मुख्यमंत्री हैं. मैं कैसे मुख्यमंत्री बन सकता हूं? उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मेरे प्रति अपने प्रेम की वजह से ऐसा कह रहे हैं. क्या ऐसा कहना गलत है?''
बत दें कि राज्य में कांग्रेस का एक वर्ग सिद्धारमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाने पर जोर डाल रहा है. इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को कुमारस्वामी के साथ मुलाकात की थी. मुलाकात में इन राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की.
सीएम कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी राजनीतिक चर्चा से परेशान हैं. उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस नेताओं से सीएम पद को लेकर कोई बयान नहीं देने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक कुमारस्वामी ने कहा है कि इन चर्चाओं से सरकार और उनके लिए असहज स्थिति पैदा हो रही है.
कांग्रेस नेताओं की तरफ से सीएम पद को लेकर दिए जा रहे बयान से आहत जेडीएस ने विधानसभा में संख्याबल की कमी का हवाला देते हुए सिद्धारमैया के तत्काल मुख्यमंत्री बनने की किसी भी संभावना को नकार दिया. कांग्रेस नेताओं की मांग को अतार्किक करार देते हुए जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने कहा कि जब मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी अपनी जिम्मेदारियां अच्छी तरह निभा रहे हैं तब सिद्धारमैया के मुख्मयंत्री बनने का सवाल ही नहीं उठता.
जब सिद्धारमैया से पूछा गया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कुछ बदलाव होगा तो कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा,‘‘किसी परिवर्तन का कोई संकेत नहीं है. क्यों कोई परिवर्तन होगा? कुमारस्वामी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या जेडीएस मुख्यमंत्री पद कांग्रेस को दे देगी तो सिद्धारमैया ने कहा कि वह इस तरह की अटकलों का उत्तर नहीं दे सकते. कर्नाटक के गृहमंत्री एम बी पाटिल ने मंगलवार को सिद्धारमैया को ‘‘बतौर मुख्यमंत्री दोबारा’’ देखने की बात कही थी लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि मौजूदा गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का दावा, राजीव गांधी ने INS विराट को ‘निजी टैक्सी’ की तरह इस्तेमाल किया, बीजेपी ने जारी की तस्वीर चारधाम यात्रा 2019: केदारनाथ के कपाट खुले, बाबा के दर्शन के लिए जुटने लगे भक्त आंध्र प्रदेश के CM नायडू का दावा- 'देश में बनेगी गैर-बीजेपी सरकार, ममता बनर्जी निभाएंगी बड़ी भूमिका'![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)