Sikkim Election Result 2024: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया इस बार चुनावी राजनीति में सफलता मिलने की संभावना बहुत कम है. तीसरे या कहें की अंतिम चरण की मतगणना के बाद बाइचुंग भूटिया बाइचुंग भूटिया बरफंग सीट पर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार रिकशाल दोरजी भूटिया से 4000 से भी ज्यादा वो वोटों से पीछे चल रहे हैं


प्रदेश के टोटल आंकड़े भी बाइचुंग भूटिया उनकी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के लिए कोई अच्छे खासे संकेत नहीं दे रहे हैं. चुनावी रुझानों की मानें तो सत्तारूढ़ SKM पार्टी 32 में से 31 सीटें जीतकर SDF (सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट) पर बड़ी जीत हासिल करने की ओर अग्रसर है.


फिर हार रहे बाइचुंग भूटिया


सिक्किम विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल 2024 को एक ही चरण में पूरे किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सभी लीड आ चुके हैं, नतीजों की आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.


2018 में खुद की बनाई पार्टी


बाइचुंग भूटिया ने 2018 में अपनी खुद की हमरो सिक्किम पार्टी की स्थापना की थी. पिछले साल उन्होंने अपनी पार्टी का विलय एसडीएफ के साथ कर लिया था. इस समय भूटिया  एसडीएफ के उपाध्यक्ष हैं, जो हिमालयी राज्य में प्रमुख विपक्षी दल है


दो बार TMC से भी लड़े चुनाव


बाइचुंग भूटिया ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से दो बार चुनाव लड़ा था. पहला चुनाव उन्होंने लोकसभा के लिए 2014 में दार्जिलिंग से लड़ा था और दूसरा विधानसभा चुनाव 2016 में सिलीगुड़ी से, हालांकि, दोनों ही बार उनको हार का सामना करना पड़ा. 


खुद की पार्टी बनाने के बाद भी हारे भूटिया


चुनाव में हार के बाद भूटिया ने अपना चुनावी क्षेत्र सिक्किम में स्थानांतरित किया और अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई. उन्होंने 2019 में दो विधानसभा क्षेत्र, गंगटोक और तुमेन-लिंगी से विधानसभा चुनाव लड़ा और फिर वही हुआ. उनको हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा वे गंगटोक से 2019 का उपचुनाव भी हारे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: शायद कॉन्फिडेंस के लिए ऐसा बोलते हैं…, इंडिया गठबंधन के 300 सीटों के दावों पर चेतन भगत ने ये क्या कह डाला