Sikkim Election Result 2024: सिक्किम में प्रचंड बहुमत की ओर SKM, रेनॉक से जीते प्रेम सिंह तमांग, सोरेंग-चाकुंग सीट से आगे
Sikkim Assembly Election 2024: प्रेम सिंह तमांग रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने रेनॉक विधानसभा सीट से एसडीएफ उम्मीदवार सोमनाथ पौडयाल को 7, 044 मत से हरा दिया है.

Sikkim Assembly Election Results 2024: सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) सिक्किम विधानसभा चुनाव के रुझानों में बहुमत हासिल करती हुई नजर आ रही है. राज्य की 32 सीटों में से 31 सीटों पर एसकेएम ने बढ़त बना ली है. वहीं, विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) केवल एक ही सीट पर आगे है.
बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) का खाता भी नहीं खुला है. 19 अप्रैल को सिक्किम में पहले चरण में 32 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर मतदान हुए थे.
दोनों सीट पर आगे चल रहे हैं प्रेम सिंह तमांग
सिक्किम के सीएम और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सिक्किम के मुख्मयंत्री और एसकेएम सुप्रीमो पी एस तमांग ने रेनॉक विधानसभा सीट से एसडीएफ उम्मीदवार सोमनाथ पौडयाल को 7, 044 मत से हरा दिया है और चाकुंग सीट से आगे चल रहे हैं.
2 जून को समाप्त हो रहा है कार्यकाल
सिक्किम विधानसभा में कुल 32 सीटें है. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 2 जून 2024 को समाप्त हो रहा है. इसी वजह से आज के दिन ही परिणाम घोषित किये जा रहा है. पिछली बार भी विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीत हासिल की थी. इसके बाद प्रेम सिंह तमांग को राज्य का मुख्यमंत्री पर बनाया गया था.
इस बार भी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा प्रेम सिंह तमांग के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रहा है. इस बार भी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने एकतरफा जीत हासिल करती हुई नज़र आ रही है.
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने दजोंगू विधानसभा सीट से शानदार जीत जीत हासिल करने के बाद लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा, मैं मतदाताओं को धन्यवाद अदा करता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है और मुझे जीत दिलाई है. मैं अपने पार्टी अध्यक्ष को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

