सिक्किम: एसकेएम ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ेगी विधानसभा और लोकसभा चुनाव
एसकेएम सिक्किम में सभी 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारेगी. सिक्किम में एक ही चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
![सिक्किम: एसकेएम ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ेगी विधानसभा और लोकसभा चुनाव Sikkim: SKM breaks alliance with BJP for assembly and Lok Sabha elections सिक्किम: एसकेएम ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ेगी विधानसभा और लोकसभा चुनाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/16093642/bjp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गंगटोक: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया और सिक्किम की सभी विधानसभा सीटों और लोकसभा की एकमात्र सीट पर मैदान में उतरने का निर्णय लिया. एसकेएम के प्रवक्ता सोनम भूटिया ने बताया, ''एसकेएम सिक्किम में सभी 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारेगी.''
भूटिया ने बताया कि दक्षिण सिक्किम के जोरेथांग में पार्टी की संबंधित समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता एसकेएम के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने की. बता दें कि सिक्किम में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने शुक्रवार आठ मार्च को विपक्षी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के साथ गठबंधन किया है.
सिक्किम में एक ही चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. वहीं गुरुवार 23 मई को नतीजों का एलान किया जाएगा.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)