(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी उपचुनाव: नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना बोले- तौबा कर फिर से पढ़ें कलमा
Fatawa on Naseem Solanki: सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी पर फतवा जारी कर दिया गया है. इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और बीजेपी ने भी हमला बोलते हुए नसीम के खिलाफ आरोप लगाए हैं.
Naseem Solanki Fatawa Controversy: दीपावली की रात नसीम सोलंकी ने कानपुर के एक प्रसिद्ध मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था. इस पूजा के दौरान उन्होंने दीप जलाकर पूरी विधि-विधान से पूजा की. यह वीडियो वायरल होने के बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई. अब इस मामले में बरेली जिले के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक फतवा जारी कर दिया है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने जारी किया फतवा
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नसीम सोलंकी पर फतवा जारी करते हुए कहा कि उन्हें तौबा करनी चाहिए. माना जा रहा है कि यह फतवा नसीम की धार्मिक गतिविधियों को लेकर उनकी राजनीतिक छवि पर असर डाल सकता है और इससे समाजवादी पार्टी के लिए चुनौती पैदा हो सकती है.
नसीम के खिलाफ बीजेपी ने कह दी बड़ी बात
नसीम सोलंकी के इस विवादित वीडियो का इस्तेमाल करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन पर हमलावर है. बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इसे चुनावी मौसम में की जा रही सियासी चाल बताया. बता दें कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दीपावली के अवसर पर सीसामऊ स्थित बनखंडेश्वर मन्दिर में पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान दीपावली पर मन्दिर में शिवलिंग के पास दीपक जलाया. देर रात नसीम सोलंकी ने मंदिर में जलाभिषेक के बाद शिवलिंग छूकर प्रार्थना की.
चुनाव में कितना रंग लाएगी नसीम की ये साधना?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नसीम सोलंकी की यह साधना चुनाव में कितना रंग लाएगी. मौलानाओं से मिली इस नई मुसीबत के बावजूद सपा का क्या रणनीतिक कदम होगा. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
इस घटनाक्रम ने न सिर्फ कानपुर की सियासत को गरमा दिया है बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चाओं का विषय बन चुकी है. इस मुद्दे ने एक बार फिर से धर्म और राजनीति के बीच की जटिलता को उजागर किया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: नवंबर में भी सता रही गर्मी, जानिए उत्तर भारत में कब होगी ठंड की एंट्री, आईएमडी ने बताई तारीख