सीताराम येचुरी का इशारा, चुनाव के बाद पीएम पद के लिए प्रणब मुखर्जी के नाम पर भी विचार संभव
सीताराम येचुरी ने कहा है कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम पर भी विचार किया जा सकता है.
नई दिल्लीः सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने आज बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इशारा किया है कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए प्रणब मुखर्जी के नाम पर भी विचार हो सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सभी विकल्प खुले हैं और प्रणब मुखर्जी को भी पीएम पद के लिए एप्रोच किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी के नागपुर जाने के बाद ये भी कहा जा रहा है कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाता है तो वहां से उनके नाम पर कोई दिक्कत नहीं होगी.
हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी नाम विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए इस समय चर्चा में चल रहे हैं उन पर सभी पहलुओं से विचार किया जाएगा लेकिन जब तक आम चुनाव के नतीजे नहीं आ जाते तब तक निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
सीताराम येचुरी ने डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर कहा कि इस समय उनकी उम्र का एक मसला है वर्ना वो बेहतरीन प्रधानमंत्री रहे हैं और उन्होंने देश को अच्छे से चलाया है. उनकी उम्र और एनर्जी के ऊपर निर्भर करता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा या नहीं.
इस समय देश में बहुत संभावनाएं चल रही हैं और ये सारी चर्चा इस समय किए जाने का मतलब इसलिए नहीं है क्योंकि जब तक चुनाव के नतीजे नहीं आ जाते तब तक कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है. हालांकि एक बात तय है कि देश में वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष ताकतों की सरकार की जरूरत है और इसके लिए जो भी किया जाना जरूरी है वो किया जाएगा.
ममता बनर्जी से मिले चंद्रबाबू नायडू, महागठबंधन के भविष्य पर की चर्चा
दिल्ली का दंगल: क्या सातों सीट बचा पाएगी बीजेपी? आप और कांग्रेस दे रही है कड़ी चुनौती TIME मैगज़ीन ने पीएम मोदी को बताया- 'डिवाइडर इन चीफ', 'रिफॉर्मर' नरेंद्र मोदी सत्ता में लौटे तो राहुल गांधी होंगे जिम्मेदार- केजरीवाल