Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 7 राज्यों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोटिंग के लिए 1 लाख 13 हजार 167 बूथ बनाए गए हैं, जबकि 10 करोड़ 16 लाख वोटर इस चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं.
छठे चरण के बाद सिर्फ एक चरण का चुनाव बाकी रह जाएगा. छठे चरण में 10.86 फीसदी सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. 2014 में इन 59 सीटों पर 64.21 फीसदी वोट पड़े थे.
छठे चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या कम है. इस चरण में 979 उम्मीदवारों में से सिर्फ 83 यानी की 9 फीसदी ही महिला उम्मीदवार हैं. पांचवें चरण में अब तक सबसे ज्यादा 12 फीसदी महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं.
2014 में बीजेपी को मिली थी बड़ी कामयाबी
सीटों के लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी इस चरण में सबसे बड़ी पार्टी नज़र आती है. बीजेपी को 2014 में इस चरण की 59 सीटों में से 44 सीटों पर जीत मिली थी. इतना ही नहीं दो सीटों पर बीजेपी के सहयोगी भी जीतने में कामयाब हुए थे.
चौथे और पांचवें चरण की तरह कांग्रेस की हालत इस चरण में भी कमजोर दिखाई देती है. 2014 में कांग्रेस चौथे और पांचवें चरण की तरह छठे चरण में भी सिर्फ दो ही सीटें जीतने में कामयाब हुई थी.
2014 में इन 59 सीटों पर बीजेपी के बाद ममता बनर्जी की पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी. 2014 में आईएनएलडी को दो और एसपी को एक सीट पर जीत मिली थी.
छठे चरण के लिए 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
छठा चरण: बीजेपी ने 46, तो कांग्रेस ने 37 करोड़पति उम्मीदवारों को दिया टिकट
छठा चरण: बीजेपी के 18 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले, कांग्रेस भी पीछे नहीं