Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. छठे चरण में कुल 979 उम्मीदवार मैदान में हैं. केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इस चरण में सबसे ज्यादा 54 सीटों पर चुनाव लड़ी रही है. वहीं कांग्रेस छठे चरण में उम्मीदवार उतारने के मामले में बीएसपी से भी पीछे रह गई.


बीजेपी ने छठे चरण की 59 में से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. बीएसपी इस चरण में उम्मीदवार उतारने के मामले में दूसरी बड़ी पार्टी है और उसने 49 कैंडिडेट्स को टिकट दिया है. कांग्रेस छठे चरण में 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


शिवसेना ने छठे चरण में 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. छठे चरण में आम आदमी पार्टी के 12 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. तृणमूल कांग्रेस के 10 उम्मीदवार इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्य पार्टियों के अलावा छठे चरण में 757 निर्दलीय कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


2014 में किसको कितनी सीटें


छठे चरण में जिन 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उन पर 2014 में बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली थी. बीजेपी इन 59 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी के सहयोगी अपना दल और एलजेपी को एक-एक सीट पर जीत मिली थी.


चौथे पांचवें चरण की सीटों की तरह इन 59 सीटों पर भी कांग्रेस की हालत बेहद खराब रही और वह महज 2 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि यूपी में एसपी को एक सीट पर कामयाबी मिली.


छठे चरण के लिए 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

छठा चरण: बीजेपी ने 46, तो कांग्रेस ने 37 करोड़पति उम्मीदवारों को दिया टिकट


छठा चरण: बीजेपी के 18 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले, कांग्रेस भी पीछे नहीं