Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: आगरा पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने रविवार को सपा-बसपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ईरानी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ‘गायब’ थी और अब भी ‘गायब’ है क्योंकि उसने चुनावों में हार को ‘स्वीकार’ कर लिया है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए आगरा में थीं.
उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान पर कटाक्ष किया और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, ‘‘प्रियंका संकेत दे रही हैं कि घर में एक लड़का है, जो लड़ नहीं सकता.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार फिर से सत्ता में आ रही है क्योंकि लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी को जनता के मिल रहे समर्थन से समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नाराज हैं. कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले गायब थी और उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान भी गायब रही. उन्होंने हार स्वीकार कर ली है.
इससे पहले मेरठ में स्मृति ईरानी ने कहा था, 'वोट देना है तो महिला सुरक्षा के लिए दीजिये. अगर आप चाहते हैं कि बेटियां शाम को सुरक्षित घर वापस आएं तो बीजेपी को वोट दें. यूपी के लोगों ने बदलाव की राजनीति देखी है, बदले की राजनीति नहीं चाहिए.'
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 31 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें-