नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर मंथन करने के लिए बैठी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी वरिष्ठ नेताओं के पुत्र-मोह पर जमकर बरसे. बैठक में मौजूद एक सूत्र के मुताबिक नाराजगी जताते हुए राहुल ने कहा कि अपने बेटे की टिकट के लिए कुछ नेताओ ने उन पर ये कह कर दबाव बनाया कि "बेटे को टिकट ना मिलने पर वो इस्तीफा दे देंगे". राहुल का इशारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और चिदम्बरम की तरफ था.
बैठक में मौजूद सूत्रों के हवाले से मिली जनाकारी के अनुसार दरअसल बैठक के दौरान पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि हमें राज्यों में स्थानीय नेतृत्व को मजबूत करना चाहिए. सबसे अंत में बोलते हुए राहुल ने सिंधिया की इस बात का जवाब देते हुए नाराजगी में कटाक्ष किया और कहा, "क्या हमें इसलिए राज्यों में नेतृत्व को मजबूत करना चाहिए कि मुख्यमंत्री अपने बेटे की टिकट के लिए दबाव बनाएं?”
ये भी पढ़ें: अमेठी में जीत का जश्न मना कर लौटे स्मृति ईरानी के करीबी और BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने जोधपुर से चुनाव लड़ा और हारे. जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे ने उनकी सीट छिंदवाड़ा और चिदंबरम के बेटे कार्तिक चिदम्बरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. गहलोत और चिदम्बरम कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य हैं. कमलनाथ को भी इस बैठक में रहना था, लेकिन किन्हीं वजहों से वो मौजूद नहीं थे.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राहुल ने चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं पर पार्टी के लिए अहम राफेल के मुद्दे पर आक्रामता की कमी के लिए भी फटकारा. अंत में राहुल ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए खुद अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की जिसे सभी सदस्यों ने एकसुर में नामंज़ूर कर दिया. हालांकि संकेतों के मुताबिक राहुल अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी पार्टी का पुनर्गठन करें. देखना होगा कि इस पुनर्गठन के दौरान राहुल गांधी क्या पुत्रमोह वाले नेताओं पर कार्रवाई करते हैं?
ये भी पढ़ें: आप की गौतम गंभीर को नसीहत, कहा- उम्मीद है जीतने के बाद लोगों से मिलेंगे नए सांसद
हालांकि इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की जिस बैठक में राहुल गांधी 'पुत्रमोह' के लिए पार्टी नेताओं पर कटाक्ष कर रहे थे, उस कमिटी में खुद उनके परिवार के तीन सदस्य हैं मसलन राहुल गांधी उनकी मां सोनिया गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी.
ये भी पढ़ें:
प्रचंड जीत के बाद आज गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, जनसभा करने के बाद मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वाद
बेहतर तालमेल होता तो बेहतर प्रदर्शन करता कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष
मुंबई: पत्नी संग विदेश जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेरयमैन नरेश गोयल को एयरपोर्ट पर रोका गया