Punjab Election 2022: फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बहन मालविका के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होने ट्वीट कर मालविका को राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. मालविका ने सोमवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सोनू की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्या ग्रहण की.


सोनू सूद ने ट्वीट किया, "मेरी बहन मालविका ने राजनीतिक सफर शुरू किया है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और ज़िंदगी के इस नए चैप्टर में उनको आगे बढ़ते देखने के लिए बेचैन हो रहा हूं. गुड लक मालविका." इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में ये भी कहा कि बिना किसी राजनीति संबद्धता और भटकाव के एक अभिनेता और मानवतावादी के तौर पर मेरा काम जारी रहेगा.


 




कांग्रेस में शामिल होकर मालविका क्या बोलीं?


कांग्रेस में शामिल होने के बाद मालविका सूद ने सीएम चन्नी की सिद्धू के सामने तारीफ की. उन्होंने कहा, "बीते दिनों चन्नी साहब के फैसलों से पूरे पंजाब में उनकी वाहवाही हो रही है." इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है. हम सबको कांग्रेस को सबसे ऊपर ले जाना है.


आपको बता दें कि पंजाब में 14 फरवरी को एक ही फेज़ में राज्य की 117 सीटों पर वोटिंग होगी. मालविका पंजाब के मोगा में रहती हैं और वहीं से उनके चुनाव लड़ने की भी अटकलें हैं. मालविका को कांग्रेस में शामिल कराने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "सोनू सूद का नाम हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में जाना जाता है. ऐसे परिवार की सदस्य आज कांग्रेस परिवार का सदस्य बनने जा रही हैं. बड़ा रेयर है कि पार्टी का प्रधान और सीएम दोनों सम्मान दें. यही सबसे बड़ा प्रमाण है. मालविका एक निहायत पढ़ी लिखीं लड़की हैं. गेमचेंजर साबित होंगी. सिद्धू ने कहा कि अपनी सीट के अलावा और सीटों पर भी इनका (मालविका) असर होगा."


Mumbai Corona Cases: मुंबई वाले हो जाएं सावधान! कोरोना की स्थिति पर IIT के प्रोफेसर ने किया ये बड़ा दावा


Delhi Covid-19: दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर, PRO समेत 1000 पुलिसकर्मी पॉजिटिव