South India Lok Sabha Elections Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले दक्षिण भारत की कुल 131 सीटों (पांच राज्यों की 129 और दो केंद्र शासित प्रदेशों की दो) से जुड़े एग्जिट पोल आएंगे. ये उस शाम में जारी किए जाएंगे, जिस दिन आम चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो जाएगा. ठीक छह बजे वोटिंग खत्म होगी, जिसके थोड़ी देर बाद एग्जिट पोल्स के रिजल्ट सार्वजनिक किए जा सकते हैं.
चुनाव आयोग ने सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक इन पोल्स को जारी करने पर रोक लगा रखी है. ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ इंडिया के एग्जिट पोल्स के परिणाम शाम सात-साढ़े सात बजे के आसपास आ सकते हैं. हालांकि, इनकी टाइमिंग को लेकर फिलहाल किसी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
...तो ABP के इन-इन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com//amp
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
सोशल मीडिया पर भी मिलेंगे एग्जिट पोल से जुड़े अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर): https://twitter.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/
South India में हैं कौन से राज्य और UTs?
भारत के दक्षिणी हिस्से में कुल पांच राज्य आते हैं. इनमें आंध्र प्रदेश (25 सीटें), तेलंगाना (17 सीटें), कर्नाटक (28 सीटें), केरल (20 सीटें) और तमिलनाडु (39 सीटें) हैं. साउथ इंडिया में सूबों से इतर दो केंद्रीय शासित प्रदेश (यूटी) भी हैं, जिनमें पुदुचेरी (एक सीट) और लक्षद्वीप (एक सीट) हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 का ऐसा है शेड्यूल
देश में इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरण में हो रहा है. आखिरी चरण के तहत एक जून, 2024 को वोटिंग होगी. इस दौरान 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. हालांकि, इससे पहले छठे चरण के तहत 25 मई को (57 सीटों पर), पांचवें चरण के तहत 20 मई को (49 सीटों पर), चौथे चरण के तहत 13 मई को (96 सीटों पर), तीसरे चरण के तहत सात मई को (94 सीटों पर), तीसरे चरण के तहत सात मई को (94 सीटों पर, दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को (89 सीटों पर) और 19 अप्रैल को (102 सीटों पर) वोट डाले गए थे. नतीजों का ऐलान चार जून, 2024 को होगा.
यह भी पढ़ेंः '400 पार का नारा सिर्फ गुब्बारा', PK के प्रेडिक्शन के बाद योगेंद्र यादव की बड़ी भविष्यवाणी, बढ़ सकती है BJP की टेंशन!