अखिलेश यादव गोंडा में बोले- अगर सत्ता में आई बीजेपी तो 200 रुपये के पार हो जाएगी पेट्रोल की कीमत
सपा के मुखिया ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. इसके अलावा लैपटॉप योजना को लेकर योगी आदित्यनाथ पर तंज भी कसा. जानिए गोंडा में क्या बोले अखिलेश यादव.
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने यूपी के गोंडा में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान वे बीजेपी पर काफी हमलावर नजर आए और महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया. अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो पेट्रोल की कीमत 200 रुपये को पार कर जाएगी. गरीबों को एलपीजी सिलेंडर बांटने के समय इसकी कीमत क्या थी और देखिए अब इसकी कीमत कितनी है? योगी ने कभी लैपटॉप नहीं बांटे क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि लैपटॉप कैसे चलाना है. यूपी में अभी कई चरणों का मतदान बाकी है और इसको लेकर सभी पार्टियों के बीच सियासी हमले जारी हैं.
बहराइच में यह बोले थे अखिलेश
इससे पहले बुधवार को अखिलेश ने बहराइच में भी चुनावी रैली को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के जो नेता गर्मी निकालने की बात कर रहे थे, वे दूसरे चरण के बाद ही ठंडे हो गए हैं. अखिलेश बोले कि बहराइच का ये जनसैलाब देखकर उनके बहुत सारे नेता अदृश्य हो जाएंगे. ऐसा चुनाव पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां जनता चुनाव लड़ रही है. इस बार जब वोट पड़ेगा तो पता नहीं चलेगा कि भाजपा कहां चली गई.
गौरतलब है कि यूपी में 4 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. बुधवार को चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान हुआ. खीरी (लखीमपुर खीरी) में सर्वाधिक 62.42% मतदान हुआ, इसके बाद पीलीभीत में 61.33% और रायबरेली में 58.40% मतदान हुआ. अब अगले चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस बार राज्य में बीजेपी और सपा रालोद गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और तीन चरणों के चुनाव के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. हालांकि 10 मार्च को नतीजे घोषित हो जाएंगे और तब पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः UP Fourth Phase Voting: चौथे चरण के लिए मतदान हुआ पूरा, जानिए कितने फीसदी डाले गए वोट, यहां सबसे ज्यादा हुई वोटिंग
UP Election 2022: यूपी चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक हुआ 57.45% मतदान