Elections 2024: हरियाणा-J&K चुनाव पर क्या है अखिलेश यादव का प्लान, अरविंद केजरीवाल के सवाल पर दिया यह जवाब
Akhilesh Yadav On Elections 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में कई मुठभेड़ों पर उंगलियां उठी हैं. जहां सरकार ने कई मुठभेड़ों में पीडीए परिवारों के ज्यादातर लोगों को निशाना बनाया है.
![Elections 2024: हरियाणा-J&K चुनाव पर क्या है अखिलेश यादव का प्लान, अरविंद केजरीवाल के सवाल पर दिया यह जवाब SP Chief Akhilesh Yadav plan for Haryana Jammu Kashmir elections he gave this answer to Arvind Kejriwal question Elections 2024: हरियाणा-J&K चुनाव पर क्या है अखिलेश यादव का प्लान, अरविंद केजरीवाल के सवाल पर दिया यह जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/2749a900fe95bc65ecd3938d34d4cd3c17263000740231006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav On Elections 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने का भी वक्त नहीं बचा है. इस बीच अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के जम्मू-कश्मीर चुनाव लड़ने पर साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ रही है. अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पहली बार हो रहा है और सपा इसलिए भी चुनाव लड़ रही है. चूंकि, छोटे राज्य इसे बहुत तेजी से राष्ट्रीय पार्टी बनाने में योगदान दे सकते हैं. अरविंद केजरीवाल से मिलने को लेकर अखिलेश ने कहा कि वो हमारे गठबंधन के आदरणीय नेता हैं. इस बार तो नहीं बाद में मिलेंगे.
इस दौरान समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, पूरा पुलिस विभाग साजिश करने में जुट गया है. मैं मंगेश के परिवार से सच्चाई जानने के लिए कल उनसे मिला. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगेश को रात में उठाया. 2 दिन बाद एनकाउंटर कर दिया. उन्होंने कहा कि, क्राइम बढ़ रहा है, लेकिन पूरा पुलिस विभाग साजिश रचने में लगा हुआ है.
'BJP ने UP को बनाया फर्जी मुठभेड़ों की राजधानी'
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में कई मुठभेड़ों पर उंगलियां उठी हैं. जहां सरकार ने कई मुठभेड़ों में पीडीए परिवारों के ज्यादातर लोगों को निशाना बनाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को फर्जी मुठभेड़ों की राजधानी बना दिया है.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता - 14/09/2024 https://t.co/g9EvQKGDHr
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 14, 2024
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, जवानों ने पूरे इलाके को घेरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)