UP Election Fifth Phase Election: उत्तर प्रदेश चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पांचवें चरण में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले सबसे ज्यादा उम्मीदवारों के साथ दौड़ में सबसे आगे है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी किए गए विश्लेषण के आंकड़ों के मुताबिक सपा के 59 उम्मीदवारों में से लगभग 42 का आपराधिक रिकॉर्ड है.


बीजेपी के 52 में से 25 उम्मीदवार दागी


अपना दल (Apna Dal) ने सात उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें से चार का आपराधिक रिकॉर्ड है, जबकि बीजेपी (BJP) की ओरे से मैदान में उतारे गए 52 में से 25 उम्मीदवारों का रिकॉर्ड समान है. बसपा (BSP) के 23 आपराधिक उम्मीदवार हैं और कांग्रेस (Congress) के पास इतनी ही संख्या है. इस चरण में आप की ओर से खड़े किए गए 52 उम्मीदवारों में से दस का आपराधिक इतिहास भी है.


कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले


प्रमुख दलों में सपा के 59 में से 29, अपना दल के 7 में से 2 प्रत्याशी, बीजेपी के 52 में से 22, बसपा के 61 में से 17, कांग्रेस के 61 में से 17 प्रत्याशी और आप के 52 में से 7 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 12 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले घोषित किए हैं. 12 उम्मीदवारों में से 1 उम्मीदवार ने बलात्कार से संबंधित मामला (आईपीसी धारा-376) घोषित किया है.


आठ उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं और 31 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. आपराधिक उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर पांचवें चरण के 61 में से 39 निर्वाचन क्षेत्रों को रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है.


यह भी पढ़ें-


UP Election: यूपी में पांचवें चरण के लिए तेज हुआ सियासी संग्राम, बहराइच में पीएम मोदी की जनसभा, योगी-अखिलेश भी मांगेंगे वोट


UP Election 2022: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा- इस बार हमारी सरकार आ रही है