भारतीय जनता पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी के पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनपर और उनके काफिले में चल रही गाड़ियों पर हमला किया और तोड़फोड़ की. स्वामी प्रसाद मौर्या ने दावा किया कि उनके रोड शो के दौरान बीजेपी के लोगों ने उनके कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र को लाठी-डंडे, कट्टे और हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता.


स्वामी प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया, "निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों द्वारा मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़फोड़ व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करना भाजपा की हताशा का प्रतीक है. मैं घोर निंदा करता हूं, लोकतंत्र को लाठी-डंडे कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता."


 






स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमले को लेकर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "स्वामी प्रसाद मौर्या जी पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है. ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किये गए हमले के समान है. सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को ज़ीरो करके देंगे. इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है."


 






स्वामी प्रसाद मौर्या ने बताया, "सुरक्षा कारणों के चलते कुशीनगर में कैंपेन के दौरान मैं दूसरी कार में बैठा था. बीजेपी के कार्यकर्ता डंडे, पत्थर और हथियारों के साथ वहां बैठे थे. उन्होंने मेरी कार पर हमला किया. इस तरह की घटनाएं बीजेपी के संरक्षण में हो रही हैं."


 


Russia Ukraine War: यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत


Ukraine Russia War: डरे हुए हैं रूसी सैनिक, मौत से पहले रूस के सोल्जर ने मोबाइल से भेजे मैसेज में कहा- 'मां...मुझे डर लग रहा है'