BJP Ayodhya Rape Case: बीजेपी अयोध्या रेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर हमलावर है. इस गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान और राजू खान हैं. शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों सपा नेताओं ने हॉस्पिटल में एडमिट नाबालिग पीड़िता को धमकी भी दी और मामले में सुलह करने का दबाव बनाया था.
इस केस में अयोध्या की भदरसा नगर पालिका के चेयरमैन मोहम्मद राशिद और सपा नेता जय सिंह राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस मामले में सोशल मीडिया पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के आरोपी मोईद खान और राजू खान के साथ फोटो भी वायरल हो रही है. इसको लेकर बीजेपी सपा सांसद निशाने पर हैं. इस फोटो को लेकर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का रिएक्शन सामने आया है.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो को लेकर सपा सांसद ने कहा, 'मैं राजनीती में हूं. मुझे हजारों से लोग आकर मिलते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान लाखों लोगों से मिलने हुआ था. हमारे साथ हर दिन कई लोग फोटो और सेल्फी लेते हैं. दिल्ली में हर दिन 500 से अधिक लोग मेरे साथ फोटो लेते हैं. इस दौरान लोग वो मुझे सिर पर हाथ रखने को या कंधे पर हाथ रखने को कहते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं फोटो को नकार नहीं रहा हूं. फोटो को कैसे मना किया जा सकता है? इस मामले में भाजपा को इस तरह की राजनीती नहीं करनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा निशाना
इसी बीच अयोध्या बलात्कार मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और 'टुकड़े टुकड़े' गैंग के अन्य सभी नेता इस मामले पर चुप हैं क्योंकि आरोपी एक मुसलमान है. जब सनातन के खिलाफ बोलने का अवसर आता है, तो वे सभी एकजुट होकर इसके खिलाफ बोलते हैं."
</