Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के एलान के बाद से ही उसकी समाजवादी पार्टी के साथ दूरी बढ़ती जा रही है. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को धमकी देते हुए कहा है कि अगर महाराष्ट्र में अगर उसे एक सीट नहीं मिली तो पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.


अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आजमी ने अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, ''एसपी-बीएसपी गठबंधन ने कांग्रेस के लिए यूपी में दो सीटें छोड़ी थीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस को हमें कम से कम एक सीट देनी चाहिए.''


अबू आजमी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को मुंबई नॉर्थ-ईस्ट, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, भिवंडी, नांदेड़ सीटों में से कोई एक सीट देने का विकल्प दिया है. उन्होंने कहा, ''हमारे पास इन सीटों पर चुनाव जीतने की क्षमता है, इसलिए हमें इनमें से कोई एक सीट दी जानी चाहिए.''


मांग पूरी ना होने पर अबू आजमी ने अकेले चुनाव लड़ने की धमकी दी है. आजमी ने कहा, ''हमारे मकसद बीजेपी-शिवसेना को हराना है. अगर कांग्रेस एमएनएस को गठबंधन में शामिल करती है, तो हम उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे.''


बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी राज्य की 288 में से सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी. वहीं कांग्रेस और एनसीपी को लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर जीत मिली थी.


महाराष्ट्र: शरद पवार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, परिवार के तीन सदस्यों को नहीं मिलेगा टिकट


महाराष्ट्र: BJP से गठबंधन के बाद बोले उद्धव ठाकरे बोले- सीएम शिवसेना का ही होगा


महाराष्ट्र: बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अमित शाह बोले- उद्धव ठाकरे से मनमुटाव खत्म