2019 के Exit Poll के आंकड़े 2014 के नतीजों से कितने दूर और कितने पास हैं, जानिए राज्यवार
Loksabha Election 2019 Exit Poll: एग्ज़िट पोल के नतीजे सामने आने के बाद लोगों में इस बात को भी जानने की दिलचस्पी है कि साल 2014 में हुए आम चुनाव में आखिरी नतीजे कैसे रहे थे. इस एग्ज़िट पोल से 2014 के आंकड़े कितने पास और कितने दूर थे. ऐसे में हम आपको 2014 के आखिरी नतीजे और 2019 के एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्ज़िट पोल के आंकड़ों से बता रहे हैं कि किस राज्य में कौन-सी पार्टी को कितना नुकसान या फायदा हो रहा है.
नई दिल्ली: देश में 17वां लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. रविवार को हुए सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के बाद देशभर के राजनेताओं की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है. 23 मई को चुनावी परिणाम के साथ यह तय हो जाएगा कि इस बार कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज़ होगी.
रविवार को आखिरी चरण के चुनाव के बाद दिखाए गए लगभग तमाम एग्ज़िट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को भारी बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. एबीपी न्यूज़- नीलसन के एग्जिट पोल में भी एनडीए को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियों को 277 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस और उनकी सहयोगियों को 130 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य पार्टियों के खाते में 135 सीटें जाने की संभावना है.
एग्ज़िट पोल के नतीजे सामने आने के बाद लोगों में इस बात को भी जानने की दिलचस्पी है कि साल 2014 में हुए आम चुनाव में आखिरी नतीजे कैसे रहे थे. इस एग्ज़िट पोल से 2014 के आंकड़े कितने पास और कितने दूर थे. ऐसे में हम आपको 2014 के आखिरी नतीजे और 2019 के एबीपी न्यूज़-नीलसन के एग्ज़िट पोल के आंकड़ों से बता रहे हैं कि किस राज्य में कौन-सी पार्टी को कितना नुकसान या फायदा हो रहा है.
आंध्र प्रदेश 25 सीट साल 2014 में आंध्र प्रदेश में बीजेपी को 2 सीटें मिली थीं. टीडीपी को सबसे ज्यादा 15 और YSR कांग्रेस को आठ सीटें मिली थीं.
इस बार एबीपी न्यूज़-नील्सन के एग्ज़िट पोल में टीडीपी को 5 और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 20 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और बीजेपी यहां खाता भी नहीं खोलती नजर नहीं आ रही हैं.
असम 14 सीट पूर्वोत्तर के इस सबसे बड़े राज्य में साल 2014 में बीजेपी को सात, AIUDF को तीन, आईएनडी को एक और कांग्रेस को तीन सीटें मिली थीं.
अब साल 2019 के एबीपी न्यूज़-नील्सन के एग्ज़िट पोल में एजीपी को एक,, AIUDF को दो, बीजेपी को आठ, बीपीएफ को एक और कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
बिहार 40 सीट पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 22, एलजेपी को छह, आरएलएसपी को तीन, जेडीयू को दो, आरजेडी को चार एनसीपी को एक और कांग्रेस को दो सीटें हाथ लगी थीं.
इस चुनाव में एबीपी न्यूज़-नील्सन के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 17 और जेडीयू को 11 सीटें मिल सकती हैं जबकि एलजेपी के खाते में छह सीटें जाने का अनुमान है. आरजेडी को तीन, कांग्रेस को दो और आरएलएसपी को एक सीट मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ 11 सीट पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों पर कब्ज़ा किया था, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी.
इस बार एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 6 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की झोली में 5 सीटें जा सकती हैं. आंकड़ों से इस बात का साफ पता चल रहा है कि राज्य में बीजेपी को साल 2014 के मुकाबले बड़ा नुकसान हो रहा है.. बीजेपी को 4 सीटों का नुकसान हो रहा है, जबकि कांग्रेस को 4 सीटों का फायदा हो रहा है.
दिल्ली 7 सीट साल 2014 में बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर कब्ज़ा किया था.
इस बार साल 2019 में एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में बीजेपी की झोली में पांच सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है, जबकि आप के खाते में एक सीट जा सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 2014 के मुकाबले दो सीटों का नुकसान हो रहा है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट का फायदा होता दिख रहा है.
गुजरात 26 सीट साल 2014 में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटें अपनी झोली में डाली थीं.
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात से बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. यहां 2014 के चुनाव में बीजेपी को सभी 26 सीटों पर जीत मिली थी, तो इस बार पार्टी को 24 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. इसके अलावा कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है.
हरियाणा 10 सीट हरियाणा में साल 2014 में बीजेपी ने सात सीटें जिती थीं. कांग्रेस को सिर्फ एक पर संतुष्ट करना पड़ा था, जबकि आईएनएलडी के खाते में दो सीटें गई थीं.
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक साल 2019 में बीजेपी को सात सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस की झोली में तीन सीटें जा सकती हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा सकती है, जबकि कांग्रेस को एक सीट का फायदा होता नज़र आ रहा है.
जम्मू-कश्मीर 6 सीट साल 2014 में बीजेपी ने तीन सीटें जीती थीं, जबकि पीडीपी को भी तीन ही सीटों पर जीत मिली थी.
एबीपी न्यूज़–नीलसन एग्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर राज्य की 6 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को दो, पीडीपी को दो और नेशनल कॉन्फ्रेंस को दो सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. एग्जिट पोल से साफ है कि राज्य में बीजेपी को एक सीटों का नुकसान हुआ है. जबकि पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार राज्य में पीडीपी को भी एक सीट का नुकसान हुआ है. वहीं, राज्य में कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में असफल रही.
झारखंड 14 सीट साल 2014 में इस राज्य में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था. बीजेपी को 12 और झारखंड मुक्ति मोर्चो का दो सीटें मिली थीं.
इस बार एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल में बीजेपी को नुकसान हो रहा है. एग्ज़िट पोल के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को छह और कांग्रेस को आठ सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और जेवीएम (झारखंड विकास मोर्चा) का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में एग्ज़िट पोल की मानें तो बीजेपी को छह सीटों का नुकसान हो रहा है. वहीं, कांग्रेस को आठ सीटों का फायदा हो रहा है.
कर्नाटक 28 सीट
पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने यहां 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जेडीएस के पास दो और कांग्रेस के पास नौ सीटें गई थीं.
इस बार एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल में बीजेपी को दो सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. बीजेपी को इस बार 15 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस एक सीट के फायदे के साथ 10 सीटें हासिल कर सकती है. जबकि जेडीएस को भी एक सीट का फायदा होता दिख रहा है और उसके खाते में तीन सीटें जाती नज़र आ रही हैं.
केरल 20 सीट साल 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस ने यहां आठ सीटें जीती थीं. जबकि IUML को दो, KC(M) और RSP को एक-एक, CPI(M) को पांच, CPI को एक और IND. को दो सीटे मिली थीं.
इस बार साल 2019 में एबीपी न्यूज़- नीलसन के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 11, बीजेपी को एक, मुस्लिम लीग को दो, सीपीएम को चार, केईसीएम को एक और आरएसपी को एक सीट पर जीत मिल सकती है. एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि राज्य में कांग्रेस एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस को ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
मध्य प्रदेश 29 सीट साल 2014 में बीजेपी ने इस राज्य में भी प्रचंड सीटें हासिल की थीं. उसे 27 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रस महज़ दो ही सीटें जीत पाई थी.
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की झोली में सात सीटें जा सकती हैं. यहां इस बार बीजेपी को पांच सीटों का नुकसान होता नज़र आ रहा है.
महाराष्ट्र 48 सीट साल 2014 में बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटों पर कब्ज़ा किया था. इसके अलावा एनसीपी ने चार, कांग्रेस ने दो और SWP को एक सीट पर जीत मिली थी.
महाराष्ट्र में भी बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक फायदा होता नहीं दिख रहा है. यहां कुल 48 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 34 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है और कांग्रेस-एनीसीपी गठबंधन के खाते में 14 सीटें जाती दिख रही हैं. बता दें कि 2014 में शिवसेना ने बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा था, वहीं 2019 में दोनों का गठबंधन है.
ओडिशा 21 सीट सीट पिछले लोकसभा चुनाव में ओडिशा में नवीन पटनायक की बीजेडी ने मोदी लहर में भी 21 में से 20 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था. जबकि बीजेपी को महज़ एक सीट मिली थी.
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा में बीजेपी सेंध लगाती नजर आ रही है. बीजेपी को नौ सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल की सीटें कम हो रही हैं और आंकड़ा 12 पर पहुंच सकता है. एक्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को आठ सीटों का फायदा हो रहा है तो वहीं बीजेडी को आठ सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
पंजाब 13 सीट 2014 के आम चुनाव में यहां पर बीजेपी को दो और अकाली दल को चार सीटें मिली थीं. जबकि आम आदमी पार्टी को चार और कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली थी.
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी को 5 सीटों पर जीत मिल रही है. कांग्रेस 8 सीटों पर कब्जा जमा रही है, वहीं आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुल रहा है.
राजस्थान 25 सीट साल 2014 में बीजेपी ने यहां की सभी 25 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था.
एबीपी न्यूज-नीलसन के एग्ज़िट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 2014 के मुकाबले नुकसान तो हो रहा है, लेकिन वह 19 सीटों पर जीत दर्ज सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 सीटें आ सकती हैं.
तमिलनाडू 39 सीट पिछले आम चुनाव में यहां AIADMK ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि पीएमके और बीजेपी को एक एक सीट मिली थी.
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम में AIADMK का जादू खत्म हो सकता है और DMK की वापसी हो सकती है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एआईएडीएके को छह, बीजेपी को एक, सीपीआई को दो, सीपीएम को दो, डीएमके को 13, कांग्रेस को सात, एमडीएमके को एक, पीएमके को 2, वीकेसी को 1 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान है.आपको बता दें कि राज्य में इस बार एक सीट पर चुनाव रद्द होने की वजह से 38 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं.
तेलंगाना 17 सीट 2014 के आम चुनाव में यहां टीआरएस को 11, कांग्रेस को दो, बीजेपी को एक, टीडीपी को एक, YSRCP को एक और AIMIM को एक सीट पर सफलता हाथ लगी थी.
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक टीआरएस राज्य की 17 सीटों में 15 पर कब्जा जमा सकती है. वहीं, ओवैसी की पार्टी एमआईएम को एक और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. तेलंगाना के अलग राज्य बनने के बाद केसीआर 2 जून 2014 को पहली बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए थे. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में केसीआर की पार्टी को 63 सीटे मिली थीं. चुनाव में केसीआर की पार्टी को कुल 46.90 फीसदी वोट हासिल हुए और वे दूसरी बार राज्य के सीएम बने.
उत्तराखंड 5 सीट पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने यहां की सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की थी.
एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो रहा है. बीजेपी उत्तराखंड में चार सीटें जीत रही है और कांग्रेस को यहां एक सीट मिल रही है.
पश्चिम बंगाल 42 सीट साल 2014 में इस राज्य में ममता बनर्जी की टीएमसी का जादू खूब चला था. 42 सीटों में से 34 सीटों पर टीएमसी ने कब्ज़ा जमाया था. जबकि कांग्रेस को चार, बीजेपी को दो और सीपीआईएम को दो सीटें हाथ लगी थीं.
एबीपी न्यूज़-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में दीदी यानि ममता बनर्जी का जादू कायम है. एक बार फिर टीएमसी अपना शानदार प्रदर्शन दोहरा रही है. हालांकि पिछली बार के मुकाबले बीजेपी उसको कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक टीएमसी को 24 सीटें, बीजेपी को 16 और कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक लेफ्ट को इस बार खाली हाथ रहना पड़ सकता है.