नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर बीजेपी की 230 सीटें आती हैं तो नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम नहीं भी बन सकते हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने यह बात विदेशी अखबार हफिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कही है. इसके साथ ही स्वामी ने कहा कि गडकरी को लाने के सवाल पर भी स्वामी ने बड़ी प्रतिक्रिया है, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये शानदार होगा. गडकरी मोदी की तरह योग्य व्यक्ति हैं.
हफिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में स्वामी से पूछा गया कि बीजेपी कितनी सीटें लाएगी? इस सवाल के जवाब में स्वामी ने कहा, ''ये कहना बहुत मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है दोबारा NDA की सरकार बनने की संभावना सबसे ज्यादा है. बीजेपी को बहुमत मिलेगा या नहीं इस बात पर मान लिजिए अगर बीजेपी 230 या 220 सीटों पर रुकती है और NDA के बाकी सहयोगियों को 30 सीट मिलती है तो 250 सीट तो पक्की है. अब (सरकार बनाने के लिए ) हमें 30 सीट की और जरुरत होगी.''
इसके बाद स्वामी से पूछा गया कि क्या मोदी दोबारा पीएम बनेंगे ? इस पर स्वामी ने कहा, ''ये निर्भर उन साथी पार्टियों पर निर्भर करता है जो (बहुमत के लिए ) बाकी बचे 30-40 सीट देंगी. अगर वो मना करते हैं तो हम उन्हें ( नरेंद्र मोदी ) स्वीकार नहीं कर सकते. ( नवीन) पटनायक पहले ही कह चुके हैं कि मोदी को दोबारा पीएम नहीं बनना चाहिए. अगर हम मायावती को साथ लाएंगे , तो उन्होंने अभी इस पर ( मोदी के दोबारा पीएम बनने पर ) अपनी मंशा नहीं बताई है.''
यह पूछने पर कि क्या मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाया जा सकता है?- इस पर स्वामी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये शानदार होगा. गडकरी मोदी की तरह योग्य व्यक्ति हैं. वहीं स्वामी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक का बीजेपी को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद अगर मोदी सरकार ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक नहीं किया होता तो बीजेपी महज 160 सीटों तक सिमट जाती.