नरेंद्र मोदी-अमित शाह को मजबूत कर रहे राहुल गांधी, नेशनल हेराल्ड का जिक्र कर बोले बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी
Subramanian Swamy: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगल राहुल गांधी को राजनीति में रहना है तो नेशनल हेराल्ड और उसके लूटे पैसे वापस करने होंगे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर कई आरोप भी लगाए.
Subramanian Swamy on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (2 अगस्त 2024) को दावा किया कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की तैयारी हो रही है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड का जिक्र करते हुए उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड से लूटा पैसा वापस करों या ईडी का सामना करो.
बीजेपी ने कहा, "अगर उन्हें (राहुल गांधी) राजनीति में रहना है तो उन्हें नेशनल हेराल्ड और उसके लूटे पैसे वापस करनी होगी. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मजबूत कर रहे हैं." बीजेपी नेता और वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने ही साल 2012 में कोर्ट में याचिका दाखिल कर नेशनल हेराल्ड में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाया था.
नेशनल हेराल्ड पर बोलते रहे हैं सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी लंबे समय से पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के फैसलों/नीतियों पर सवालिया निशान लगाते रहे हैं. उन्होंने इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के जेल जाने की बात भी कई बार की है.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जब से ईडी की छापेमारी को लेकर दावा किया है तब से कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी ने संसद में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी इंडिया गठबंधन इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा. उन्होंने दावा किया था कि बजट में युवाओं, किसानों और मध्यम वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया है.
बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार
अब राहुल गांधी को लगता है कि उनके इसी बयान की वजह से ईडी उनके घर पर छापा मार सकता है. वहीं बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद के रूप में अपनी जवाबदेही से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह एक नई कहानी गढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : चुनाव से पहले चिराग पासवान का दांव? SC के इस फैसले के खिलाफ करेंगे अपील, जातिगत जनगणना पर कही ये बात