नई दिल्लीः शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल दोनों ने मिलकर कुल 115.95 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. उनके चुनावी हलफनामे में यह जानकारी मिली है. फिरोजपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुखबीर सिंह के पास 75.88 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. बठिंडा सीट से चुनाव लड़ रहीं उनकी पत्नी और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के पास 40.07 करोड़ रुपये की संपत्ति है.


शुक्रवार को नामांकन पत्र सौंपने से पहले दंपति ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. दोनों उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ फिरोजपुर और बठिंडा में रोड शो निकाला.


हरसिमरत कौर के पास 24.17 करोड़ रुपये की चल संपत्ति
जलालाबाद से विधायक सुखबीर के पास 95.82 लाख रुपये के घोड़े हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 3.40 लाख रुपये की पेंटिंग हैं. सुखबीर के पास चार लाख रुपये के दो हथियार हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 1.25 लाख रुपये का एक हथियार है. सुखबीर के पास 23.12 करोड़ रुपये जबकि उनकी पत्नी के पास 24.17 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.


हरसिमरत कौर के पास 15.90 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति
उनके हलफनामों के मुताबिक सुखबीर के पास 52.76 करोड़ रुपये जबकि उनकी पत्नी के पास 15.90 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.


हरसिमरत कौर के पास सात करोड़ रुपये की ज्वैलरी
हरसिमरत कौर के पास करीब सात करोड़ रुपये के आभूषण हैं जबकि उनके पति के पास नौ लाख रुपये के सोने के गहने हैं.


सुखबीर बादल के खिलाफ चार आपराधिक मामले
सुखबीर के खिलाफ पंजाब की अलग अलग अदालतों में चार आपराधिक मामले विचाराधीन हैं.


सिद्धू का पीएम को चैलेंज, कहा-अगर मोदी से बहस में हार गए तो छोड़ देंगे राजनीति


पीएम मोदी के पास है सिर्फ 38 हजार 750 रुपये कैश, नहीं है कोई गाड़ी


बिना नाम लिये ही पीएम मोदी ने प्रियंका गांधी पर कुछ यूं तंज कसा


जानिए- वाराणसी के उस डीएम यानि चुनाव अधिकारी को जिन्हें पीएम मोदी ने अपने नामांकन का पर्चा दिया


CJI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित आंतरिक जांच समिति में जस्टिस इंदु मल्होत्रा नियुक्त