लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बॉलीवुड सितारों को चुनावी अखाड़े में उतारने में जुटी हैं. कल अभिनेत्री उर्मिता मातोंडकर कांग्रेस में शामिल होंगी. वहीं ऐसी चर्चा है कि दिग्गज अभिनेता सनी देओल भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सनी देओल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेगे. हालांकि इसे लेकर बीजेपी या फिर सनी देओल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी दओल को चुनाव लड़ाना चाहती है. ये सीट पंजाब के 13 लोकसभा सीटों में से एक है.


दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना चार बार यहां से सांसद चुने गए. विनोद खन्ना 1999 से 2009 और 2014 से 2017 तक इस सीट से सांसद रहे. 2009 में विनोद खन्ना को इस सीट पर हार मिली और 2017 में उनके निधन के बाद ये सीट फिर से कांग्रेस के पाले में चली गई थी. 2017 के उपचुनाव में इस सीट पर  कांग्रेस के सुनील जाखर को जीत हासिल हुई थी.



सनी देओल के परिवार की बात करें तो उनके धर्मेंद्र भी बीजेपी के टिकट पर  2004 में राजस्थान की बीकानेर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें यहां जीत भी मिली थी. वहीं उनकी step-mother हेमा मालिनी अभी मथुरा से बीजेपी सांसद हैं.


फिल्मों की बात करें तो सनी देओल इन दिनों अपने बेटे की डेब्यू फिल्म 'पल-पल दिल के पास' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उस फिल्म को वो खुद ही डायरेक्ट कर रहे हैं.