नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में नतीजा घोषित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को आयोग को नोटिस जारी किया है.
विपक्ष के 21 दलों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर मांग की थी कि 50 फीसद ईवीएम के नतीजों को वीवीपैट से मिलान करें और उसी के बाद नतीजों की घोषणा करें. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में इस मामले की सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान पीठ ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह 25 मार्च तक अपना जवाब दाखिल करें. इसी दिन मामले की अगली सुनवाई की जाएगी. कोर्ट ने यह भी कहा कि सुनवाई में सहायता के लिए चुनाव आयोग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहें.
बता दें कि विपक्षी दल ईवीएम को लेकर कई बार चुनाव आयोग पर सवाल उठा चुके हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने हर बार सभी आरोपों को खारिज करते हुए कह चुका है कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं.
याचिकाकर्ताओं में शरद पवार, डेरेक ऑब्रान, शरद यादव, अखिलेश यादव जीतन राम मांझी समेत कई दलों के नेता शामिल हैं.
BJP कल कर सकती है 180 उम्मीदवारों के नाम का एलान, शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
लोकसभा चुनाव: बीजेपी कल जारी कर सकती है 180 उम्मीदवारों के नाम का एलान