(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी की नागरिकता का मसला फिर SC पहुंचा, कोर्ट में अगले हफ्ते होगी सुनवाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर बीजेपी के कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं. नेताओं का दावा है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है.
नई दिल्ली: राहुल गांधी की नागरिकता का मसला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. जिसपर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि गृह मंत्रालय राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर मिली शिकायत पर जल्द कार्रवाई करे और राहुल को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया जाए. मतदाता सूची से नाम भी हटे.
यह याचिका यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के जयभगवान गोयल और हिंदू महासभा के चंद्रप्रकाश कौशिक ने दाखिल की है. ध्यान रहे कि राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा 2015 के दिसंबर में भी सुप्रीम कोर्ट ले जाया गया था. तब कोर्ट ने नागरिकता के संबंध में पेश किए गए सबूतों को खारिज कर दिया था.
नागरिकता के मसले पर गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था और 15 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा था. गृह मंत्रालय ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत के आधार पर नोटिस जारी किया था. स्वामी का दावा है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और उनके पास इसे साबित करने के लिए सबूत है.
नागरिकता विवाद: प्रियंका गांधी बोलीं- क्या बकवास है ये? सब जानते हैं कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी हैं
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी जन्म से ही भारतीय हैं. गृह मंत्रालय की नोटिस के बाद प्रियंका गांधी ने नागरिकता पर सवाल को बकवास करार दिया था. उन्होंने कहा था, ''पूरा हिंदुस्तान जानता है कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी हैं. लोगों ने देखा है कि राहुल यहीं पैदा हुए और बड़े हुए.''