दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: विधानसभा चुनाव के लिए सीएम केजरीवाल को चुनौती देने के लिए नई दिल्ली सीट से 27 उम्मीदवार मैदान में है. नई दिल्ली सीट से केजरीवाल समेत 88 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था, लेकिन छटनी और नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद 28 कैंडिडेट ही मैदान में बचे. हालांकि 11 उम्मीदवारों ने नामांकन खारिज होने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 11 उम्मीदवारों की याचिका पर सुनवाई के लिए हाई कोर्ट सहमत हो गया है. कोर्ट इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा.


यह मामला मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल की अध्यक्षता वाली हाईकोर्ट की पीठ के समक्ष पेश किया गया. पीठ में एक अन्य सदस्य न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर भी हैं. विप्लव शर्मा द्वारा दायर याचिका में संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश बनाने और भारत के हर वर्ग के समाज के सभी उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने की सुविधा प्रदान करने का निर्देश देने की मांग की गई है.


याचिकाकर्ता ने कहा है कि उनके नामांकन पत्रों को गलत, अवैध, मनमाने ढंग से और असंवैधानिक तरीकों से खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अवैध और असंवैधानिक तरीकों से उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया गया. याचिका के अनुसार, कथित याचिकाकर्ताओं ने सवाल किया तो चुनाव अधिकारी ने न सिर्फ उसकी अवहेलना की, बल्कि वहां तैनात पुलिसबल की धमकी भी दी.


केजरीवाल दो बार दर्ज कर चुके हैं जीत


नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल दो बार विधायक चुने जा चुके हैं. 2013 में अरविंद केजरीवाल ने अपने पहले चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से शीला दीक्षित को हराकर पहली बार जीत दर्ज की थी. 2015 में भी केजरीवाल इस सीट से विजेता बना और दूसरी बार दिल्ली के सीएम बनने में कामयाब हुए.


दिल्ली चुनाव: मैदान में हैं 672 उम्मीदवार, केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं 27 कैंडिडेट


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे.