10 प्वाइंट्स: अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी कार्यकर्ता की हत्या, ईरानी बोलीं- हत्यारे को पाताल से भी ढूंढ लाएंगे
हत्या की खबर सुनकर स्मृति ईरानी दोपहर में अमेठी पहुंची और सुरेंद्र सिंह के शव को कंधा दिया. स्मृति ईरानी ने परिवारे से मिलने के बाद कहा कि हत्यारा अगर पाताल में भी होगा तो ढूंढ निकालेंगे.
नई दिल्ली: अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिह अमेठी में अक्सर स्मृति ईरानी के साथ चुनाव प्रचार करते दिखते थे. सुरेंद्र सिंह बरौलिया इलाके से पूर्व प्रधान भी थे. हत्या की खबर सुनकर स्मृति ईरानी दोपहर में अमेठी पहुंची और सुरेंद्र सिंह के शव को कंधा दिया. गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है. सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, पूछताछ जारी है.
जानिए इस मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें.
1. अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र सिंह बीती रात शादी समारोह से लौट कर घर पहुंचे थे. घर के बाहर बरामदे में जैसे ही सोने के लिए लेटे थे कि तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. आनन-फानन में सुरेंद्र सिंह को रायबरेली जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. लखनऊ ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया.
2. स्मृति ईरानी ने परिवारे से मिलने के बाद कहा, ''हत्यारा अगर पाताल में भी होगा तो ढूंढ निकालेंगे. मैंने परिवार से सामने संकल्प लिया है कि जिसने गोली चलाई और जिसने गोली चलाने का आदेश दिया उसे सजा दिलाने तक सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. मुझे 23 मई को अमेठी को संभालने के लिए कहा गया था, इसका संदेश साफ और स्पष्ट है.''
3. सुरेंद्र सिंह के हत्या की खबर दिल्ली में स्मृति ईरानी को मिली तो पहले स्मृति ईरानी ने एसपी अमेठी से बात की. घटना की जानकारी ली और वह फिर खुद दिल्ली से अमेठी पहुंच गईं. स्मृति ईरानी ने सुरेंद्र सिंह के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होकर अर्थी को कंधा भी दिया.
4. घटना के पीछे राजनीतिक दुश्मनी भी का एंगल भी देखा जा रहा है. सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि हत्या राजनीतिक कारणों के चलते की गई है. अभय प्रताप सिंह ने कहा, ''लोकसभा का चुनाव था, पिता जी मेरे स्मृति ईरानी जी के लिए प्रचार करते थे. बहुत अच्छे नेता नेता था, पूरे मन से प्रचार करते थे. घर सिर्फ खाना खाने के लिए आते थे बाकी पूरा समय प्रचार में ही जाते थे. राहुल गांधी जी के हारने के बाद जब स्मृति ईरानी जी की जश्न मनाया जा रहा था. कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को शायद ये अच्छा नहीं लगा. कुछ लोगों के ऊपर शक है, पुलिस कार्रवाई कर रही है.''
5. सुरेंद्र सिंह हत्या पर यूपी सरकार ने कड़े एक्शन के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ट्वीट किया गया, ''अमेठी के पूर्व प्रधान श्री सुरेन्द्र सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या पर माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ ने डीजीपी को कड़ी कार्रवाई करने और अगले 12 घंटों में परिणाम दिखाने के निर्देश दिये हैं. मामले की जांच के लिए आईजी लखनऊ को भेजा गया है.'' लखनऊ रेंज के आईजी को अमेठी पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.
6. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, ''हम सारे एंगल को देख रहे हैं, हमें कुछ पुरानी रंजिशों का भी पता चला है. राजनीतिक विवाद अगर कोई हो तो उसका भी पता लगा रहे हैं. हमारी टीम बेहद सघन जांच में लगी हुई हैं. अभी तक हमने सात लोगों को हिरासत में रखा है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से हमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. मुझे आशा है कि अगले 12 घंटे में हम इसका पर्दाफाश कर देंगे.''
7. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
8. इस बीच स्मृति ईरानी के साथ अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा भी बरोलिया गांव में सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचे. उनका कहना है कि हत्या के पीछे कौन हैं, इसकी जांच पुलिस कर रही है. गुनहगारों को ऐसी सज़ा मिलेगी कि अमेठी में अब कोई अपराधी अपराध करने से पहले एक बार सोचेगा.
9. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सुरेंद्र सिंह की हत्या पर कहा, ''पार्टी कार्यकर्ता की मौत अत्यंत दुखद है. वह परिश्रमी कार्यकर्ता थे. भले ही हत्यारे जमीन के भीतर क्यों ना छिपे हों, उन्हें पकड़ लिया जाएगा. इस घटना से पूरी अमेठी दुखी है.'' उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
10. मृतक सुरेंद्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम लखनऊ में कराया गया. तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर अमेठी रवाना हो गए. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.