CM Yogi Adityanath Property: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्किंग स्टाइल की वजह से काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता और स्वीकार्यता का आकलन करने के उद्देश्य से किए गए सर्वे में योगी आदित्यनाथ भारत के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का है. सर्वे के अनुसार नवीन पटनायक की लोकप्रियता रेटिंग 52.7 प्रतिशत है. वह लगातार पांच बार से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. बीजेडी के नवीन पटनायक चामलिंग और ज्योति बसु के बाद लगातार पांच बार सीएम बनने वाले तीसरे नेता हैं.
नवीन पटनायक के बाद योगी आदित्यानाथ दूसरे सबसे लोकप्रिय सीएम हैं. उनकी लोकप्रियता रेटिंग 51.3 प्रतिशत है. योगी आदित्यानाथ का मुख्यमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल चल रहा है.
योगी आदित्यनाथ के पास 1.5 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी
देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय सीएम के पास 1 करोड़ 54 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. चुनावी हलफनामें के मुताबिक उनके पास 1 लाख रुपये से ज्यादा नकदी है.
सीएम के पास नहीं है जमीन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास 6 शहरों के अलग-अलग बैंकों में 11 अकउंट हैं. इनमें 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये जमा हैं. उनके पास अपनी जमीन या घर नहीं है. उन्होंने नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों में 37.57 लाख रुपये का निवेश किया है.
69 हजार की ज्वेलरी
मुख्यमंत्री अपने पास दो हथियार रखते हैं. इनमें एक रिवाल्वर और एक रायफल शामिल है. रिवॉल्वर की कीमत 1 लाख रुपये और रायफल की कीमत 80 हजार रुपये है. इसके अलावा उनके पास करीब 69 हजार रुपये की कीमत की ज्वेलरी भी है. इसमें 49 हजार रुपये की ईयर रिंग और 20 हजार रुपये की सोने की चैन शामिल है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास एक मोबाइल फोन भी है, जिसकी कीमत 12 जार रुपये है.
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य की नाराजगी के बाद समाजवादी पार्टी से इस मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव पर निकाली भड़ास