कांग्रेस को अब संजय निरूपम की जरूरत नहीं, चाहें तो छोड़कर जा सकते हैं- सुशील कुमार शिंदे
कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि कांग्रेस को अब संजय निरूपम की जरूरत नहीं है. वह चाहें तो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं. बता दें कि संजय निरूपम ने इससे पहले कहा था कि पार्टी का नेतृत्व उनके साथ जिस तरह से बर्ताव कर रहा है वह दिन दूर नहीं जब वह गुड बाय कह दें.
![कांग्रेस को अब संजय निरूपम की जरूरत नहीं, चाहें तो छोड़कर जा सकते हैं- सुशील कुमार शिंदे Sushil Kumar Shinde said Congress no longer needs Sanjay Nirupam he may quit कांग्रेस को अब संजय निरूपम की जरूरत नहीं, चाहें तो छोड़कर जा सकते हैं- सुशील कुमार शिंदे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/09202649/Sushil-Kumar-Shinde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: कांग्रेस के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे ने नाराज चल रहे नेता संजय निरूपम को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संजय निरूपम की जरूरत अब पार्टी को नहीं है. वे चाहे तो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं. बता दें कि हाल ही में संजय निरूपम ने एलान किया था कि वो मुंबई में पार्टी के चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि अभी पार्टी छोड़ने का समय नहीं आया है लेकिन जिस तरह से पार्टी नेतृत्व व्यवहार कर रही है, वह दिन दूर नहीं है जब वह पार्टी को गुड बाय कर दें.
संजय निरूपम ने कुछ दिनों पहले पार्टी को चेतावानी देते हुए कहा कि अगर वह काम करने वालों लोगों के साथ खड़ी नहीं होगी तो उसकी हालत और भी ज्यादा खराब हो जाएगी. दरअसल संजय निरूपम की नाराजगी टिकट को लेकर है. संजय निरूपम ने टिकट के लिए कुछ नेताओं के नाम पार्टी को भेजी थी. उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उनकी बात मानेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इसके बाद ही से ही वे नाराज हो गए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुंबई की तीन चार सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी. संजय निरूपम ने ये भी आरोप लगाया था कि पार्टी के भीतर उनके खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए कहा था, ''ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी अब मेरी सेवा नहीं चाहती है. मैंने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में एक नाम की सिफारिश की थी. सुना है कि उसे भी रिजेक्ट कर दिया गया है. जैसा कि मैंने पहले ही नेतृत्व को बता दिया कि ऐसे माहौल में मैं चुनाव प्रचार में भाग नहीं लूंगा. ये मेरा अंतिम फैसला है.'' वहीं संजय निरूपम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा था कि वह निजी स्वार्थ के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)