नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके बयान के लिए निशाने पर लिया है. साथ ही बशीर बद्र के मशूहर के शायरी 'दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे...' साझा किये. सुषमा ने कहा कि आप मुख्यमंत्री हैं और मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं.


सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ''ममता जी - आज आपने सारी हदें पार कर दीं. आप प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. कल आपको उन्हीं से बात करनी है. इसलिए बशीर बद्र का एक शेर याद दिला रही हूं : दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों.''





दरअसल, ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही हैं. पीएम मोदी भी पश्चिम बंगाल में होने वाली हर एक रैलियों में ममता बनर्जी को खरी-खोटी सुना रहे हैं. मंगलवार को ही ममता ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का एक जोरदार तमाचा लगना चाहिये.


उन्होंने कहा, ''मैं राजनीति में अपना सिर नहीं झुकाऊंगी. जब मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सिंडिकेट की पार्टी है. इसकी सरकार को सिंडिकेट चला रहे हैं. मुझे लगा उन्हें लोकतंत्र का एक करारा तमाचा (चुनाव में हार) लगना चाहिये.''


ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लेकर कहा- सिर से पैर तक आप लोगों के खून से सने हैं


ममता बनर्जी ने सोमवार को एक रैली में कहा था, ''मैं उन्हें देश का प्रधानमंत्री नहीं मानती हूं, इसलिए मैं बैठक में नहीं बैठी. मैं उनके साथ एक ही मंच पर नहीं दिखना चाहती हूं. मैं अगले पीएम से बात करूंगी. हम चक्रवात से होने वाले नुकसान का ध्यान रख सकते हैं. हमें चुनाव से पहले केंद्र की मदद की जरूरत नहीं है.''


साथ ही उन्होंने कहा था, ''अगर मैं टोल कलेक्टर हूं तो आप क्या हैं? सिर से पैर तक आप लोगों के खून से सने हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनकी (पीएम) पत्नी क्या करती है और वह कहां रहती हैं, तो उन्होंने (पीएम) कहा कि वह नहीं जानते. जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता, वह भारतीयों की देखभाल करेगा?'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ममता बनर्जी को स्पीड ब्रेकर दीदी कहते रहे हैं.