स्वामी ओम का एलान, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले स्वामी ओम ने एलान किया है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित हिंदू विरोधी रुख के कारण नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
'बिग बॉस 10' फेम स्वामी ओम ने रविवार को एलान किया है कि वो नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार स्वामी ओम ने कहा कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित "हिंदू विरोधी" रुख की वजह से उनके खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
स्वामी ओम ने अपने एक बयान में कहा कि अरविंद केजरीवाल के हिंदू विरोधी रुख की वजह से वो उनके खिलाफ नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि कई हिंदू संगठनों ने शनिवार को बैठक की और उनके नाम का चयन किया है.
अरविंद केजरीवाल ने हाल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें APP पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू को "हिंदू स्वस्तिक" जैसे दिखने वाले निशान का पीछा करते दिखाया गया था. हालांकि आम आदमी पार्टी का इसे लेकर कहना था कि ये चिह्न हिटलर की नाजी पार्टी का है. लेकिन स्वामी ओम ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया था.
बता दें कि 'बिग बॉस-10' के सबसे विवादास्पद कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम को बिग बॉस के घर से उनके उत्पाती रवैये के कारण निकाल दिया गया था. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी वो अपने विवादित बयानों के कारण काफी चर्चा में रहे थे.
सास, बहू और साजिश (25.03.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड