RPN Singh के पडरौना सीट चुनाव लड़ने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब
UP Election: भारतीय जनता पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में RPN सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है.
UP Assembly Election 2022: पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आरपीएन सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनके पार्टी से जाने को कांग्रेस के कई नेता नुकसान बता रहे हैं. इस बीच, आरपीएन सिंह के बीजेपी की तरफ से पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर हाल में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें कोई छोटा सा कार्यकर्ता भी हरा सकता है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरा एक छोटा सा कार्यकर्ता भी आरपीएन सिंह को हराने की क्षमता रखता है. ऊँचाहार से बेटे की टिकट के सवाल पर बोले मैंने कभी बेटे के लिए टिकट नहीं माँगा. इससे पहले, आरपीएन सिंह ने कुछ देर पहले ट्वीट करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है. उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हूं.
ये भी पढ़ें: अजब यूपी की गजब सियासत: इन नेताओं का है बाप-बेटी-भाई-भाई का रिश्ता, कोई सपा में चमका रहा राजनीति, कोई बीजेपी सांसद
भारतीय जनता पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. आरपीएन सिंह यूपी में पूर्वांचल के पडरौना के रहने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आरपीएन सिंह का भी नाम था. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के विधायक शरद वीर सिंह का भी BJP में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं कांग्रेस के झारखंड प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में सम्मिलित होने पर लोगों की राय क्या है? इसी की पड़ताल करने एबीपी न्यूज की टीम आरपीएन सिंह के कस्बे पडरौना पहुँचे. यहां लोगों का कहना था कि उनके बीजेपी में आने के बाद पार्टी और मजबूत होगी. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता कह रहे हैं कि जो आरपीएन का राजदरबारी होगा वही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जायेगा.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Election: थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होंगे आपीएन सिंह, कहा- मेरे लिए यह एक नई शुरुआत