Loksabha Election 2019: स्वरा भास्कर इन दिनों चुनावी रंग में रंगी नजर आ रही हैं. फिल्मी गलियारों को छोड़कर स्वरा इन दिनों चुनाव प्रचार में खासा व्यस्त हैं. वैसे तो स्वरा भास्कर अक्सर अपने किसी न किसी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाती हैं लेकिन इन दिनों उनके एक बयान के चलते उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में स्वरा भास्कर ने प्रज्ञा ठाकुर को लेकर एक बयान दिया है. बताया जा रहा है कि स्वरा भास्कर का ये वीडियो हाल फिलहाल का ही है. ये वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है, स्वरा एक एनजीओ के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थी.

इस वीडियो में स्वरा भास्कर आतंकवाद पर बात करती नजर आ रही हैं. स्वरा कह रही हैं, आतंकवादी हमला कोई भी कर सकता है हिंदू भी कर सकते हैं, करते हैं, क्रिश्चियन भी कर सकते हैं किया है. बुद्धिस्ट भी कर सकते हैं किया है. यहूदी भी करते हैं और किया है. आतंकवाद का धर्म नहीं होता लेकिन आतंकवादी का धर्म होता है. 

इसके बाद स्वरा भास्कर से सवाल किया गया है कि क्या वो प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी मानती हैं? इसके जवाब में स्वरा ने कहा, प्रज्ञा ठाकुर अगर अपने आप को हिंदू मान रही हैं और आतंकवाद की आरोपी हैं तो हां फिर वो एक हिंदू आतंकवाद आरोपी हैं. ISIS जो है वो एक मुस्लिम आतंकवाद आरोपी है. 





बता दें कि इन दिनों स्वरा भास्कर अपने दोस्तों और कुछ खास राजनैतिक पार्टियों के लिए चुनाव प्रचा करती नजर आ रही हैं. मंगलवार को स्वरा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगती नजर आईं. इस दौरान उनके साथ एक्टर प्रकाश राज और गुल पनाग ने आप उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में हिस्सा लेकर मतदाताओं से केजरीवाल सरकार के कामों और उम्मीदवारों की साफ छवि का हवाला देकर वोट मांगे.