तमिलनाडु के CM एम के स्टालिन का राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Rahul Gandhi Membership Row: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी ने भी किया पलटवार.
![तमिलनाडु के CM एम के स्टालिन का राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा Tamil Nadu CM MK Stalin on Rahul Gandhi Lok Sabha membership Says Is the BJP afraid of his presence in Parliament know what he said तमिलनाडु के CM एम के स्टालिन का राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/4478d910f544723e9d6d0facc538830b1691379769675796_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MK Stalin On BJP Over Rahul Gandhi: द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार (6 अगस्त) को केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सवाल किया. स्टालिन ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता क्यों बहाल नहीं कर रही है.
स्टालिन ने यह भी सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार राहुल से डर गई है? स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, “सुप्रीम कोर्ट की ओर से दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बावजूद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल क्यों नहीं किया गया?
राहुल की मौजूदगी से बीजेपी डर गई है?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने पुछा कि अयोग्य घोषित करने को लेकर दिखाई गई तत्परता अब क्यों गायब है? क्या भाई राहुल गांधी की संसद में मौजूदगी से बीजेपी डर गई है?
Why hasn't Thiru @RahulGandhi been restored as an MP despite the Supreme Court staying his conviction? Why the urgency shown to disqualify him is missing now? Is the BJP afraid of brother #RahulGandhi's presence in Parliament?#RestoreRahulGandhi #INDIA
— M.K.Stalin (@mkstalin) August 6, 2023
बीजेपी नेता ने किया पलटवार
वहीं, बीजेपी नेता नारायणन तिरुपति ने एक ट्वीट में कहा, 'संसद के अपने नियम और कानून हैं. राहुल गांधी इसके सदस्य थे और उन्होंने इसके नियमों का उल्लंघन किया. वह सुप्रीम नहीं हैं. लोकतंत्र सर्वोच्च है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की उपस्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि दुनिया जानती है कि वह बोलते हैं और फिर आंख मारते हैं.
तिरुपति ने एक और ट्वीट में स्टालिन पर निशान साधा. उन्होंने कहा कि जब वह विपक्ष में थे तो आठ लेन सड़क के विरोध में जो चिंता थी, वह क्यों नहीं दिखा रहे हैं? बीजेपी को राहुल गांधी से डरने की जरूरत नहीं है. दूसरे शब्दों में, यह बीजेपी की ताकत है कि उसने संसद में जो कुछ भी कहा वह झूठ था.
ये भी पढ़ें- क्या BJP अकेले अपने दम पर बनाएगी 2024 में सरकार, सर्वे में हो गया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)