Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु की 39 सीटों पर कांग्रेस और डीएमके 'इंडिया गठबंधन' के तहत सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. तमिलनाडु के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके ओ पन्नीरसेल्वम इस बार रामनाथपुरम लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इसके लिए पन्नीरसेल्वम ने चुनाव आयोग से कटहल, अंगूर या फिर बाल्टी चुनाव चिन्ह आवंटित करने का आग्रह किया है.
पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वो इस बार एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए, चुनाव आयोग से तीन चुनाव चिन्ह में से एक आवंटित करने का निवेदन किया है.
दरअसल, रामनाथपुरम संसदीय सीट से एक ही नाम के 5 कैंडिडेट्स की ओर से नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है. सभी उम्मीदवार इसी सीट के अलग-अलग शहरों से संबंध रखते हैं. इन सभी पांचों प्रत्याशियों का नाम भी ओ. पन्नीरसेल्वम है. बताया जाता है कि ओ. पन्नीरसेल्वम ने रामनाथपुरम संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी गठबंधन की ओर से मंगलवार (26 मार्च, 2024) को अपना नामांकन दाखिल किया है.
एक नाम के कई कैंडिडेट्स ने मांगे ये सिंबल
पूर्व अन्नाद्रमुक समन्वयक के खिलाफ चुनावी रणनीति बनाने का यह एक तरीका बताया जा रहा है. इसके चलते ही उन्होंने चुनाव आयोग से अपनी पसंद वाले चुनाव चिन्ह के तीन ऑप्शन का सुझाव दिया है. हालांकि, दूसरे कैंडिडेट्स की ओर से भी इनमें से ही एक सिंबल आवंटित करने की डिमांड चुनाव आयोग से की जा रही है.
ओ पन्नीरसेल्वम कब कब रहे राज्य के मुख्यमंत्री
ओ पन्नीरसेल्वम ने पहली बार सितंबर 2001 में तमिलनाडु के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और वह 1 मार्च 2002 तक छह महीने तक सीएम पद पर रहे. इसके बाद दूसरी बार 29 सितंबर 2014 को उन्हें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली जब जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया गया था. इसके बाद तीसरी बार उनको 6 दिसंबर 2016 को फिर सीएम पद हासिल हुआ. जयललिता की मृत्यु के बाद पन्नीरसेल्वम को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था.
नामांकन पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख आज
तमिलनाडु की 39 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. नामांकन पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख आज 27 मार्च है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है. इस बार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 6.18 करोड़ है.
(एएनआई इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले अब ED का केरल में एक्शन, CM विजयन की बेटी वीणा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज