आंध्र प्रदेश: TDP नेता ने चंद्रशेखर राव को चुनौती देते हुए लिखा पत्र, कहा- हम उसेन बोल्ट की तरह दौड़ रहे हैं
आंध्र प्रदेश में टीडीपी का मुकाबला जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस और कांग्रेस से है. 2014 के लोकसभा चुनाव में टीडीपी ने अधिक सीटें जीती थी.

Lok Sabha Election 2019: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के एक नेता ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तुलना रेसर उसेन बोल्ट से की है. टीडीपी के आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष काला वेंकट राव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लिखे खुले पत्र में आरोप लगाया कि सूबे में समय से पहले चुनाव कराने के लिए बीजेपी का सहारा लिया गया और चुनाव आयोग को प्रभावित किया गया.
उन्होंने कहा, ''आपने (चंद्रशेखर राव) केंद्र सरकार पर समय से पहले चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाला. लेकिन हम आगामी चुनाव के लिए उसेन बोल्ट की तरह दौड़ने के लिए तैयार हैं.'' उसेन बोल्ट जमैका के रेसर हैं और उन्होंने तीन बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते हैं.
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होना था लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पिछले साल के आखिरी में विधानसभा भंग कर दिया था और चुनाव में जाने का फैसला किया. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस दोबारा सत्ता में लौटी है.
काला वेंकट राव ने कहा कि चंद्रशेखर राव वाईएसआर कांग्रेस चीफ वाईएस जगन मोहन रेड्डी की चुनावों में मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''आप तेलंगाना के लोंगों के पैसों का इस्तेमाल जगन मोहन रेड्डी के लिए कर रहे हैं. उम्मीदवारों के चयन में जगन मोहन आपकी बात सुनते हैं. लेकिन आप आंध्र प्रदेश की राजनीति में रत्तीभर बदलाव नहीं कर सकते हैं. क्या है सच नहीं है कि आपने जगन मोहन रेड्डी को 2,000 करोड़ रुपये दिये?''
आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 17 वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 मई को आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

