लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव के गठबंधन के बाद से सियासी समर को नई दिशा मिल गई है. विपक्षी नेताओं को इस गठबंधन में बीजेपी के खिलाफ मजबूत लड़ाई का आधार नजर आ रहा है. आज आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लखनऊ में एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने कल बीएसपी सुप्रीम मायावती से भी मुलाकात की थी.


अखिलेश से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर शब्द बाण चलाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई और ईडी अब जांच एजेंसियां नहीं रहीं, ये बीजेपी के सहयोगी दल बन चुके हैं. लालू जी आज सिर्फ इसलिए जेल में हैं क्योंकि मोदी जी उन्हें अपने लिए खतरा मानते हैं.''


तेजस्वी ने कहा, ''मैं अखिलेश यादव और मायावती को राष्ट्रहित में बने इस गठबंधन के लिए बधाई देता हूं. देश में जिस तरह के हालात हैं उसके लिए यह गठबंधन बहुत जरूरी था. जो अंग्रेजों के गुलाम थे वो आज सत्ता में हैं.''


कांग्रेस को गठबंधन में शामिल ना किए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीएसपी-एसपी ही बीजेपी को हरा देंगे. उन्होंने कहा, ''समाजवादी पार्टी और बीएसपी ही मोदी जी को हरा देंगे, उपचुनाव में इसकी झलक मिल गई है. राहुल जी ने भी कहा कि बीजेपी यहां सीटें नहीं जीतने वाली. गठबंधन में कौन है ये महत्वपूर्ण नहीं है.''


तेजस्वी ने कहा, ''बीजेपी से कोई ख़ुश नहीं है, बिहार में इन्होंने धोखा दिया. पैकेज के लिए एक पैसा नहीं दिया. आरक्षण के लिए आप प्रावधान कर सकते हैं तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे सकते.''


तेजस्वी यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अखिलेश भी बीजेपी पर बरसे. अखिलेश यादव ने कहा, ''इस गठबंधन को मजबूत करने का काम हम करेंगे. देश की जनता नाराज़ है, किसान परेशान और नौजवान बेरोज़गार है. यूपी के गठबंधन की ख़ुशी पूरे देश में क्योंकि इन्होंने हर वर्ग को धोखा दिया है.''


अखिलेश यादव ने कहा, ''नाराज़गी भाषा में दिख रही है हमारे सीएम ने कहा ठोक दो. अब कहते हैं साँप चछुंदर हैं. अब नाक रगड़ने की बात करते हैं, हम क्यों करें जिसकी सरकार जा रही है वो करें. लेकिन हमारी भाषा ख़राब नहीं होगी."


माया-अखिलेश के गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला
सूबे की 80 सीटों में से समाजवादी पार्टी 38 और बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस गठबंधन ने कांग्रेस को भले ही जगह नहीं दी हो लेकिन अमेठी और रायबरली की दो सीटें जरूर छोड़ी है. अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हैं. एसपी-बीएसपी गठबंधन ने अन्य छोटे दलों के लिए दो सीटें छोड़ी है. छोटे दलों में पीस पार्टी, निषाद पार्टी या आरएलडी हो सकती है.