नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए नेता हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तेलंगाना के एक उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के लिए एक बेहद ही अनोखा तरीका अपनाया है. अकुला हनुमंत नाम के निर्दलीय उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों को एक चप्पल दे रहे हैं. इसके साथ ही हनुमंत कह रहे हैं कि अगर जीतने के बाद मैंने अपने वादे पूरे नहीं किए तो मुझे इसी चप्पल से पीटा जाए.





अकुला हनुमंत तेलंगाना के जगतियाल जिले के कोरातला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वो बिना किसी पार्टी के टिकट के निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. चुनाव प्रचार का उनका यह तरीका काफी लोकप्रिय हो रहा है. अपने इस अनोखे अंदाज की वजह से हनुमंत सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.


मध्य प्रदेश: राज बब्बर ने पीएम मोदी की मां पर दिया विवादित बयान, बीजेपी बोली- राहुल गांधी माफी मांगें


बता दें कि तेलंगाना में सात दिसंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 11 दिसंबर को होगी. राज्य में 119 विधानसभा सीटें हैं.


यह भी देखें