तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर 9 नवंबर तक अंतिम फैसला: कांग्रेस
तेलंगाना में पार्टी मामलों के एआईसीसी प्रभारी आर सी खुंटिया ने कहा, ''बातचीत जारी है. करीब-करीब, पूरी हो चुकी है. आपको नौ नवंबर तक इसका पता चल जाएगा. गठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई मतभेद नहीं है.''
हैदराबाद: तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 'महागठबंधन' का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सीटों के बंटवारें पर पार्टियां नौ नवंबर तक फैसला लेंगी. तेलंगाना में पार्टी मामलों के एआईसीसी प्रभारी आर सी खुंटिया ने कहा, ''बातचीत जारी है. करीब-करीब, पूरी हो चुकी है. आपको नौ नवंबर तक इसका पता चल जाएगा. गठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई मतभेद नहीं है.''
इस 'महागठबंधन' में कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), सीपीआई और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) शामिल है. खुंटिया ने कहा, ''टीजेएस, टीडीपी, सीपीआई के साथ बातचीत जारी है. आपको नौ नवंबर तक इसका पता चल जाएगा. सभी सूचियां भी जारी कर दी जाएंगी.''
MP चुनाव: बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पांच विधायकों के कटे टिकट
चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनावों के लिए राजपत्र अधिसूचना 12 नवंबर को जारी की जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं. भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की तेलंगाना इकाई के नेता भी कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं.
यह भी देखें