पांच साल पहले आंध्र प्रदेश से अलग करके गठित किये गये तेलंगाना में दूसरी बार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज तय हो जाएगा कि के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) दूसरी बार सत्ता में वापसी करते हैं या फिर प्रदेश की कमान किसी अन्य सियासी चेहरों  के हाथों में जाती है. जून 2014 में गठित हुए तेलंगाना में हुए पहले चुनाव में कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल की थी. लेकिन उन्होंने तय समय से एक साल पहले ही अपना पद छोड़कर चुनाव में जाने का फैसला किया.

  • ताजा रुझानों के आंकड़ों में  टीआरएस 87 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस+ 22, बीजेपी 2 और अन्य की 8 सीटों पर आगे.

  • हालिया रुझानों में टीआरएस को 88 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस+ 21, बीजेपी 2 और अन्य की 6 सीटों पर आगे.

  • टीआरएस की सीटों  बढ़त लगातार घट बढ़ रही है. ताजा रुझानों के आंकड़ों में  टीआरएस 90 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस+ 21, बीजेपी 2 और अन्य की 6 सीटों पर आगे.

  • ताजा रुझानों के आंकड़ों में टीआरएस को 93 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस+ 18, बीजेपी 2 और अन्य की 6 सीटों पर आगे.

  • रुझानों में टीआरएस का आंकड़ा पहुंचा 87 तक.  कांग्रेस+ 23, बीजेपी 2 और अन्य की 7 सीटों पर बढ़त. टीआरएस को रुझानों में बहुमत.

  • ताजा रुझानों में टीआरएस का आंकड़ा पहुंचा 84 तक.  कांग्रेस+ 26, बीजेपी 2 और अन्य की 7 सीटों पर बढ़त.

  • तेलंगाना में रुझानों में टीआरएस को बहुमत. टीआरएस 82 और कांग्रेस+ 28 सीटों पर आगे. बीजेपी 2 और अन्य की 7 सीटों पर बढ़त.

  • कांग्रेस के पास 25 सीटें हैं.

  • टीआरएस 80 सीटों के आंकड़े को पार करने के करीब.

  • तेलंगाना में टीआरएस 76 सीटों पर आगे चल रही है. टीआरएस को बहुमत मिल चुका है.

  • तेलंगाना में अकबरूद्दीन ओवैसी जीते, चंद्रयान गुट्टा सीट से जीते ओवैसी.

  • टीआरएस 72 सीटों पर पहुंच चुकी है तो वहीं कांग्रेस 33 और बीजेपी 3.

  • ताजा रुझानों में टीआरएस 71, कांग्रेस 33, बीजेपी 2 और अन्य 10 सीटों पर आगे है. तेलंगाना में TRS सरकार बनाने के करीब.

  • टीआरएस 66 सीटों पर पहुंच चुकी है और फिर से सरकार बनाने के करीब है.

  • ताजा रूझानों में टीआरएस की सरकार तो वहीं कांग्रेस 30 सीट और बीजेपी 2.

  • टीआरएस अब 64 सीटों पर पहुंच चुकी है.

  • तेलंगाना में टीआरएस ने गद्दी बचा ली.

  • टीआरएस के आंकड़े को देखने के बाद ये साफ होता दिख रहा है कि राज्य में टीआरएस सरकार बनाने के करीब.

  • कांग्रेस 32 और बीजेपी 2 सीटों पर बनी हुई है तो वहीं टीआरएस के खाते में 60 सीटे हैं.

  • तेलंगाना में TRS की सरकार बनती दिख रही है. टीआरएस 60 सीटों पर पहुंच चुकी है और सबसे आगे चल रही है.

  • टीआरएस 59 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर ही बनी हुई है.

  • टीआरएस 55 सीटों पर ही बनी हुई है.

  • टीआरएस 55 सीटों पर पहुंच चुकी है तो वहीं बीजेपी 4 और कांग्रेस 33 सीटों पर बनी हुई है. अन्य के पास अभी भी 8 सीटें ही हैं.

  • टीआरएस 53 सीटों पर पहुंच चुकी है तो वहीं कांग्रेस 34 और बीजेपी 4 सीटों पर ही है.

  • टीआरएस ने 50 सीटों का आंकड़ा छू लिया है. तो वहीं कांग्रेस 35 और बीजेपी 4 सीटों पर है. अन्य 8 सीटों पर है.

  • कांग्रेस 38 और टीआरएस 48 सीटों पर आगे चल रही है.

  • कांग्रेस 38 सीटों पर है जबकि बीजेपी के पास 5 और टीआरएस के पास 47 सीटे हैं.

  • टीआरएस 41 सीटों के साथ आगे चल रही है.

  • टीआरएस 39 सीटों से आगे चल रही है

  • टीआरएस 38 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर.

  • कांग्रेस 35 और टीआरएस 36 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं अन्य 7 और बीजेपी 4 सीटों पर आगे.

  • कांग्रेस और टीआरएस में कांटे की टक्कर है.

  • बीजेपी 4 और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे.

  • कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं बीजेपी 4, टीआरएस 29 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है.

  • अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है.

  • ताजा रुझानों में कांग्रेस और टीआरएस के बीच कांटों की टक्कर, दोनों 30-30 सीटों की बराबरी पर.

  • टीआरएस 30 सीटों पर आगे चल रही है.

  • बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.

  • कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 3 और टीआरएस 24.

  • तेलंगाना में बीजेपी 3, कांग्रेस 27, टीआरएस 18 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहें हैं.

  •  राज्य में टीआरएस और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.