Telangana Election 2023 News: मेडक से सांसद और आगामी विधानसभा चुनाव में दुब्बाका से बीआरएस उम्मीदवार कोथा प्रभाकर रेड्डी पर सोमवार (30 अक्टूबर) को चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला हुआ. दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में उनके चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पेट में चाकू मार दिया. उनके समर्थकों को जैसे ही मामले का पता चला, वे फौरन उन्हें लेकर गजवेल अस्पताल ले गए. वहां से उन्हें हैदराबाद ट्रांसफर करने की तैयारी है. 


इस बीच भीड़ ने हमलावर को पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस चाकू मारने वाले शख्स की पहचान करने के प्रयास कर रही है. हाईप्रोफाइल केस को देखते हुए पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमले की वजह भी साफ हो जाएगी.


हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे मंत्री टी. हरीश राव


वहीं, हमले की सूचना मिलने के बाद बीआरएस के नेताओं ने भी रेड्डी को कॉल कर उनसे उनका हालचाल जाना. मंत्री टी हरीश राव ने सांसद से फोन करके बात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अपना चुनावी कार्यक्रम भी रद्द कर दिया और सांसद से मिलने अस्पताल पहुंचे.


तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान हो रही मारपीट


चुनाव प्रचार के दौरान हुए इस हमले ने प्रत्याशियों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि तेलंगाना में बुधवार (25 अक्टूबर) को भी ऐसा ही कुछ नजारा दिखा था. तब तेलुगु न्यूज चैनल एनटीवी के डिबेट शो के दौरान कुथबुल्लापुर से भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक विवेकानंद गौड़ ने इस सीट से भाजपा उम्मीदवार कुना श्रीशैलम गौड़ पर हमला कर दिया था. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में विवेकानन्द को भाजपा नेता की ओर झपटते हुए और उनकी गर्दन पकड़ते हुए देखा गया था.


ये भी पढ़ें


Mizoram Election 2023: मिजोरम में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, जानिए कौन-कौन सी पार्टियां ठोक रहीं हैं ताल, क्या हैं प्रमुख मुद्दे और किन सीटों पर रहेगी सबकी नजर