Telangana Election 2023 News: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. यहां चंद्रयानगुट्टा से बीजेपी के उम्मीदवार यू. सत्यनारायण मुदिराज ने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. भाजपा नेतृत्व को लिखे पत्र में सत्यनारायण ने कहा कि “डॉक्टरों से सलाह के बाद उन्होंने तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पीछे हटने का फैसला किया है.”


बता दें कि यू. सत्यनारायण मुदिराज का नाम भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल था. टिकट मिलते ही उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था. बताया गया है कि चुनाव अभियान के दौरान उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्या का अनुभव हुआ जिसके बाद उन्होंने चुनावी मैदान से पीछे हटने का फैसला किया है.


AIMIM  का गढ़ है चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट


चंद्रयानगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो यह एआईएमआईएम का गढ़ रहा है. यहां अकबरुद्दीन ओवैसी 2014 और 2018 में लगातार दो बार जीत दर्ज कर विधानसभा तक पहुंच चुके हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में AIMIM उम्मीदवार ओवैसी ने बीजेपी को 80,263 वोटों के अंतर से हराया था. तब भाजपा ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय सचिव शहजादी सैयद को मैदान में उतारा था. इस बार बीजेपी ने शहजादी की जगह सत्यनारायण को मैदान में उतारा था.


2018 के चुनाव में सिर्फ जीत पाई थी एक सीट


बीजेपी दक्षिण के राज्यों में अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. पर 2018 में तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम में पार्टी को निराशा हाथ लगी थी. 2013 में जहां बीजेपी के 5 विधायक थे, वहीं 2018 में यह संख्या सिर्फ 1 पर आकर सिमट गई. 2018 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब बीआरएस) ने कुल 119 विधानसभा सीटों में से 88 पर जीत दर्ज करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली थी. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम 7 सीट जीतने में कामयाब रही थी. इसके अलावा तेलुगू देशम को 2 सीटें मिली थीं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: उदयपुर की आठ सीट पर 95 प्रत्याशियों का नामांकन, AAP-BSP समेत ये पार्टियां भी चुनावी दंगल में