Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला मौका
Telangana Election 2023 News: तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान है. अभी यहां भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है. के. चंद्रशेखर राव यहां के सीएम हैं. BJP के पास 1 सीट है.
Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट मंगलवार (7 नवंबर) को जारी की. चौथी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने 2 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें 35 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. इससे पहले पहली लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिसमें 52 उम्मीदवारों के नाम थे, 27 अक्टूबर को बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी की थी, इसमें सिर्फ एक उम्मीदवार एपी मिथुन कुमार रेड्डी का नाम था.
चौथी सूची में शामिल हैं ये नाम
बीजेपी की चौथी लिस्ट के मुताबिक, चेन्नूर (एससी) सीट से दुर्गम अशोक को, येल्लारेड्डी सीट से वेद्दापल्ली सुभाष रेड्डी को, वेमुलावाड़ा से तुला उमा को, हुस्नाबाद से बोम्मा श्रीराम चक्रवर्ती को, सिद्दीपेट सीट से दूडी श्रीकांत रेड्डी, विकाराबाद (एससी) सीट से पेद्दिनती नवीन कुमार को, कोडांगल सीट से बंटू रमेश कुमार को, गदावल सीट से बोया शिवा को, मिरयालगुडा सीट से सैडिनेनी श्रीनिवास को, मुनुगोडे सीट से चालमल्ला कृष्ण रेड्डी को, नकरेकल (एससी) सीट से नाकरेकांति मोगुलैया को और मुलुग (एसटी) सीट से अजमीरा प्रह्लाद नाइक को टिकट दिया गया है.
BJP releases the fourth list of 12 candidates for the upcoming elections in Telangana. pic.twitter.com/IA6ked2W5j
— ANI (@ANI) November 7, 2023
स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी हो चुकी है जारी
बता दें कि बीजेपी ने सोमवार (6 नवंबर) को तेलंगाना के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की थी. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीएस येदुरप्पा, डॉ. के. लक्ष्मण, योगी आदित्यनाथ, पियूष गोयल, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, परषोत्तम रूपाला, अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, जी. किशन रेड्डी, साध्वी निरंजन ज्योति, एल. मुरुगन, प्रकाश जावड़ेकर, तरुण चुग, सुनील बंसल, बंदी संजय कुमार, अरविंद मेनन, डी.के. अरुणा, पी. मुरलीधर राव, दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, रवि किशन, पी. सुधाकर रेड्डी, ए.पी. जितेंद्र रेड्डी, जी. मोहन राव, एतेला राजेंद्र, धर्मापुरी अरविंद, सोयम बापू राव, टी. राजा सिंह, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, बूरा नरसैय्या गौड़, जी प्रेमेंदर रेड्डी, दुग्याला प्रदीप कुमार, बंगारू श्रृति, कसम वेंकटेश्वर यादव और टी. कृष्ण प्रसाद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें