Telangana Assembly Election 2023 News: तेलंगाना में मतदान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ संपर्क करना शुरू कर दिया है. पार्टी के तेलंगाना से इकलौते विधायक टी. राजा सिंह का दावा है कि बीआरएस बीजेपी के संपर्क में है.
टी. राजा सिंह के इस बयान ने तेलंगाना में एक नए समीकरण की ओर इशारा कर रहा है. दरअसल, इस चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. कई एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि कांग्रेस को इस बार बहुमत मिल सकता है और बीआरएस सत्ता से बाहर हो सकती है. चर्चा है कि इसी वजह से बीआरएस बीजेपी के संपर्क में आ सकती है और जरूरत पड़ने पर कांग्रेस को रोकने के लिए दोनों मिलकर सरकार बना सकते हैं.
ओवैसी को बताया चूहा
गोशामहल से भाजपा प्रत्याशी और विधायक टी. राजा सिंह ने गुरुवार (30 नवंबर) को कहा, “हम BRS के विधायकों के संपर्क में हैं और उनके तमाम नेता और विधायक हमारे संपर्क में हैं. अगर हम चालीस सीट जीत जाएंगे तो बीआरएस के साथ मिलकर सरकार बन सकती है.” इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा, “असदुद्दीन ओवैसी और उसका भाई चूहा हैं, हम उन्हें भगा देंगे. उसका तेलंगाना में इस बार कोई असर नहीं है. मुझ पर मोदी और योगी का आशीर्वाद है और मैं तीसरी बार भी जीतूंगा.”
कौन हैं टी राजा सिंह
15 अप्रैल, 1977 को टी राजा सिंह का जन्म हैदराबाद के एक हिंदू परिवार में हुआ था. टी राजा की पत्नी का नाम ऊषा सिंह है. रानजीति में आने से पहले टी राजा बजरंग दल से जुड़े थे और साल 2009 में टीडीपी से नगर पार्षद चुने गए. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में गोशामहल सीट से जीते. तब से वह इस सीट पर जीतते आ रहे हैं. बीजेपी ने इस बार फिर उन्हें इसी सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें