Telangana Election 2023 News: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और उसके पांच सांसदों की चिंताएं बढ़ गईं हैं. दरअसल, राज्यसभा विशेषाधिकार समिति ने सोमवार (13 नवंबर) को पांच बीआरएस सांसदों को नोटिस जारी किया है. और सदन में तख्तियां प्रदर्शित करने के लिए विशेषाधिकार हनन की शिकायत पर उनसे जवाब मांगा है.


सूत्रों के मुताबिक, जिन सांसदों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें के. केशव राव, के. आर. सुरेश रेड्डी, दामोदर राव दिवाकोंडा, वद्दीराजू रविचंद्र और बी लिंगैया यादव शामिल हैं. इन सभी को 28 नवंबर तक इस नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.


भाजपा के सांसद ने की थी शिकायत


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद विवेक ठाकुर ने 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के दौरान सदन में तख्तियां प्रदर्शित करने के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि यह सीधे-सीधे आचरण के स्थापित नियमों का उल्लंघन है.


विशेषाधिकार समिति के पास 17 को गई थी रिपोर्ट


ठाकुर ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि बीआरएस सांसदों के व्यवहार के कारण राज्यसभा की कार्यवाही में गड़बड़ी हुई और इससे सदन की गरिमा भी कम हुई है. ठाकुर की इस शिकायत पर अध्यक्ष ने विचार किया और मामले की जांच और रिपोर्ट के लिए इसे 17 अक्टूबर को विशेषाधिकार समिति को भेजा था. अब विशेषाधिकार समिति ने इस संबंध में इन सांसदों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.


बीजेपी और तेलंगाना के बीच लगातार तकरार


बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर बीआरएस की बीजेपी और कांग्रेस से पिछले कुछ महीनों से लगातार तकरार चल रही है. तीनों ही दल आपस में एक-दूसरे को घेरने से बाज नहीं आते हैं. तीनों के बीच किस स्तर पर तकरार है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 अक्टूबर को तेलुगु न्यूज चैनल एनटीवी के डिबेट शो के दौरान कुथबुल्लापुर से भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक विवेकानंद गौड़ ने इस सीट से भाजपा उम्मीदवार कुना श्रीशैलम गौड़ पर हमला कर दिया था.


ये भी पढ़ें


श्रील प्रभुपाद: पत्‍नी से पूछा- टी और मी? फिर फैला दी पाकिस्‍तान से अमेरिका तक कृष्‍ण भक्ति की लहर