Telangana Election 2023: तेलंगाना में सियासी पारा गर्म, चुनाव से पहले कांग्रेस और बीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कई घायल, देखें वीडियो
elangana Elections 2023: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान है. अभी चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है, लेकिन इस दौरान प्रत्याशी एक-दूसरे पर हमले करने से बाज नहीं आ रहे.
![Telangana Election 2023: तेलंगाना में सियासी पारा गर्म, चुनाव से पहले कांग्रेस और बीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कई घायल, देखें वीडियो Telangana Assembly Election 2023 BRS and Congress Workers Clash several workers injured Telangana Election 2023: तेलंगाना में सियासी पारा गर्म, चुनाव से पहले कांग्रेस और बीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कई घायल, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/5ecde8c6a7bcc94561b0fd3cc9f7341d1699841252871858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसक झड़प का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नगरकुर्नूल जिले के अचमपेट निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार रात (11 नवंबर) को बीआरएस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच बड़ी झड़प हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि झड़प की शुरुआत तब हुई जब बीआरएस उम्मीदवार गुव्वुला बलराजू की कार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका. कांग्रेस वर्कर्स का कहना था कि बीआरएस नेता कार में नकदी ले जा रहे थे, इसलिए वह वाहन की जांच करना चाहते थे.
देखते ही देखते चलने लगी लाठियां
कार चेकिंग की बात पर दोनों ही पक्ष बहस करने लगे. इसी बात को लेकर बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से पत्थर और लाठियों से हमला शुरू हो गया. इस झड़प में बीआरएस प्रत्याशी की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों गुटों को अलग किया. घायल बलाराजू को इलाज के लिए हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
#WATCH | Telangana: A clash broke out between BRS and Congress workers in Ibrahimpatnam, Ranga Reddy
— ANI (@ANI) November 9, 2023
More details awaited. #TelanganaElections2023 pic.twitter.com/Rxx6YR7YUm
पिछले महीने सांसद पर चाकू से हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान हमले के मामले सामने आ चुके हैं. मेडक से सांसद और आगामी विधानसभा चुनाव में दुब्बाका से बीआरएस उम्मीदवार कोथा प्रभाकर रेड्डी पर 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला हुआ था. दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में उनके चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पेट में चाकू मार दिया था. उनके समर्थकों को जैसे ही मामले का पता चला, वे फौरन उन्हें लेकर गजवेल अस्पताल ले गए. वहां से उन्हें हैदराबाद भेज दिया गया था.
लाइव डिबेट में हुई थी हाथापाई
इससे पहले तेलंगाना में 25 अक्टूबर को तेलुगु न्यूज चैनल एनटीवी के डिबेट शो के दौरान कुथबुल्लापुर से भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक विवेकानंद गौड़ ने इस सीट से भाजपा उम्मीदवार कुना श्रीशैलम गौड़ पर हमला कर दिया था. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में विवेकानन्द को भाजपा नेता की ओर झपटते हुए और उनकी गर्दन पकड़ते हुए देखा गया था.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)