Telangana: तेलंगाना चुनाव से पहले कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता, बीआरएस के विधायक थामेंगे हाथ का साथ
Telangana News: तेलंगाना इस बार कांग्रेस के फोकस में है. यही वजह है कि पिछले दिनों पार्टी ने वर्किंग कमिटी की बैठक का आयोजन तेलंगाना में ही किया था. राहुल गांधी ने भी यहां जीत का दावा किया है.
Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन यहां सियासी पारा हाई हो चुका है. इसी बीच यहां से बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक एम. हनुमंत राव और एक पूर्व एमएलए वेमुला विरेशम गुरुवार (28 सितंबर) को कांग्रेस में शामिल होंगे.
बताया गया है कि गुरुवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराएंगे. इस साल नवंबर-दिसंबर में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी से विधायक के आने से कांग्रेस को फायदा मिल सकता है.
कांग्रेस ने तेलंगाना में झोंक रखी है पूरी ताकत
तेलंगाना इस बार कांग्रेस के फोकस में है. यहां पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि पिछले दिनों पार्टी ने वर्किंग कमिटी की बैठक का आयोजन तेलंगाना में ही किया था. यहां पार्टी लगातार मौजूदा केसीआर सरकार को घेर रही है. राहुल गांधी ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था, “हम तेलंगाना जीत सकते हैं. यहां बीजेपी मुकाबले में कहीं नहीं है."
इस बार खास फॉर्मूले से टिकट वितरण
इस बार कांग्रेस टिकट बंटवारे में भी खास फॉर्मूले पर काम कर रही है. 24 सितंबर को तेलंगाना में पिछड़े वर्ग से संबंधित कांग्रेस नेताओं ने एक बैठक की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि 119 में से कम से कम 34 सीटें पिछड़ा वर्ग (backward classes) उम्मीदवारों को मिलनी चाहिए. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस इसी फॉर्मूले पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.
ये है तेलंगाना विधानसभा की मौजूदा स्थिति
तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं. इनमें 19 SC और 12 ST वर्ग के लिए रिजर्व हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में BRS (पहले TRS) ने 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अभी बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव प्रदेश के सीएम हैं. वहीं, कांग्रेस ने 19, एआईएमआईएम ने 7, टीडीपी ने 2 और बीजेपी ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें