Telangana Election 2023: तेलंगाना का ‘रण’ जीतने के लिए कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, कर्नाटक से आई मंत्रिमंडल की ये फौज, जानिए पूरा प्लान
Election: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग है. राज्य बनने के बाद से लगातार दो बार से KCR की अगुवाई वाली BRS सत्ता में है. उसे मात देने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है.
Telangana Election 2023 News: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी भारत राष्ट्र समिति को सत्ता से बेदखल करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. यही वजह है कि उसने अपने सभी बड़े नेताओं को यहां उतार दिया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार (28 नवंबर) को सोनिया गांधी भी रोड शो करके वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगी, लेकिन इन बड़े नेताओं के बीच कांग्रेस ने तेलंगाना में एक नए फॉर्मूले पर काम कर रही है, जो इसके लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है.
दरअसल, कांग्रेस ने यहां के वोटरों को अपनी तरफ खींचने के लिए कर्नाटक के सीएम, डिप्टी सीएम समेत करीब 3/4 नेताओं को यहां उतार दिया है. कर्नाटक सरकार का 75% मंत्रिमंडल तेलंगाना में चुनावी प्रचार संभाले हुए है. कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ी शिकस्त दी थी. इसके अलावा उसकी पांच गारंटी भी वहां काफी चर्चित रही. इसी योजना को अपनाते हुए कांग्रेस ने तेलंगाना में 6 गारंटी पेश की है.
एक हफ्ते से डेरा डाले हुए हैं कई मंत्री
बता दें कि पिछले एक हफ्ते से यहां पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत करीब 10 मंत्री प्रचार कर रहे हैं. कर्नाटक के बड़े नामों में बी नागेंद्र (एसटी कल्याण और खेल), ज़मीर अहमद खान (आवास मंत्री) और डी सुधाकर (उच्च शिक्षा मंत्री) यहां एक हफ्ते से डेरा डाले हुए हैं. रविवार (26 नवंबर) को सिद्धारमैया ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के साथ एक बार फिर तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने के लिए उड़ान भरी.
कर्नाटक में किए काम के जरिये लुभाने की कोशिश
वहीं, डी. शिवकुमार जो कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, पिछले चार दिनों से तेलंगाना में हैं और आक्रामक रूप से कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इनके अलावा परिवहन मंत्री आर रामलिंगा रेड्डी, ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज, खान, हेब्बालकर और अन्य लोग नियमित रूप से तेलंगाना का दौरा कर रहे हैं. ये सभी मंत्री तेलंगाना के लोगों को विशावास दिला रहे हैं कि कांग्रेस ने जैसे कर्नाटक में 5 गारंटी को लागू किया है, वैसे ही यहां सत्ता में आने पर सरकार अपनी 6 गारंटी को लागू करेगी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ये भी पढ़ें
Telangana Election 2023: तेलंगाना की किन सीटों पर है ओवैसी की पार्टी का दबदबा, जानें